ह्यूज की पहली बरसी, गर्माया क्रिकेट में सुरक्षा का मसला

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलीप ह्यूज की मौत की पहली बरसी पर फिर सवाल उठने लगे हैं कि क्या क्रिकेट प्रशासकों ने खिलाडियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उचित उपाय किये हैं. ह्यूज की पिछले साल 27 नवंबर को मौत हो गई थी. उन्हें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एक घरेलू मैच के दौरान बाउंसर सिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 4:09 PM

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलीप ह्यूज की मौत की पहली बरसी पर फिर सवाल उठने लगे हैं कि क्या क्रिकेट प्रशासकों ने खिलाडियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उचित उपाय किये हैं.

ह्यूज की पिछले साल 27 नवंबर को मौत हो गई थी. उन्हें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एक घरेलू मैच के दौरान बाउंसर सिर पर लगा था. उनकी मौत से समूचा ऑस्ट्रेलिया ही नहीं विश्व क्रिकेट भी गम में डूब गया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैदान पर मेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ा दी थी और सभी खिलाडियों के लिये हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया.
ह्यूज के कोच और मेंटर रहे नील डिकोस्टा ने कहा कि अभी भी सुरक्षा के उचित उपाय नहीं किये गए हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ सुरक्षा हमारी सर्वोपरि प्राथमिकता है और मुझे नहीं लगता कि फिलीप की याद में इसके उचित उपाय किये गए हैं. क्या हम पूरे प्रयास कर रहे हैं कि किसी और के बच्चे के साथ फिर ऐसा नहीं होने पाये.”
पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स ने कहा कि क्लिप आन नेकगार्ड पहनना अनिवार्य कर दिया जाना चाहिये. उन्होंने कहा ,‘‘ शुरुआत में इसे पहनकर सहज नहीं लगता लेकिन सुरक्षा के लिये कठिन कदम उठाना जरुरी है.”

Next Article

Exit mobile version