कोलकाता : भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड ने मौजूदा रणजी ट्राफी में बनाई गई पिचों की निंदा करते हुए कहा कि इससे अच्छे क्रिकेटर निकलने की राह में बाधा पैदा होगी चूंकि रोज छह से सात विकेट गिर रहे हैं. द्रविड ने कहा कि इस तरह की पिचें बनाना समय, उर्जा और पैसे की बर्बादी है.
रणजी ट्राफी में पांच मैच दो दिन के भीतर खत्म हो गए और भारत के अंडर 19 कोच द्रविड इससे निराश हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ हम हरी भरी पिचें नहीं चाहते लेकिन ऐसी विकेट भी नहीं चाहिये जिसमें मैच दो दिन के भीतर खत्म हो जायें. हमें काफी सावधानी बरतनी होगी कि हम उस रास्ते पर नहीं जायें.” उन्होंने कहा ,‘‘ मैच ऐसी पिचों पर दो या तीन दिन में खत्म हो रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है. यह पैसे, समय और उर्जा की बर्बादी है.”