profilePicture

कल से भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मैच, यादगार होगी सचिन की पारी

मुंबईः क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे सचिन तेंदुलकर अपने 200वें टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार है. सचिन और उनके प्रशंसकों के लिए यह टेस्ट भवनात्मक तौर पर बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. दो टीमों के बीच होने वाले मैच में सबकी नजर सचिन पर होगी. लगभग 24 सालों से क्रिकेट के भगवान माने जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 3:17 PM

मुंबईः क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे सचिन तेंदुलकर अपने 200वें टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार है. सचिन और उनके प्रशंसकों के लिए यह टेस्ट भवनात्मक तौर पर बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.

दो टीमों के बीच होने वाले मैच में सबकी नजर सचिन पर होगी. लगभग 24 सालों से क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन, मैदान में देश के लिए खेलते हुए आखिरी बार नजर आयेंगे. टेस्ट क्रिकेट की टिकटें वेबसाइट पर लगभग 15 घंटे में बिक गयी. इससे आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि सचिन के करोड़ों प्रशंसक उन्हें आखिरी बार मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए कितने उत्सुक हैं. सचिन ने 1989 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और आज लगभग 24 सालों के बाद भी उनका जलवा बरकरार है.

ड्रेसिंग रुम में तेंदुलकर के प्रभाव का खुलासा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत ने 51 रन से जीत हासिल की थी. सचिन के प्रशंसकों को उम्मीद है अपने आखिरी मैच में सचिन जरूर कमाल करेंगे. लेकिन क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए अब जीत से ज्यादा सचिन की विदाई मायने रखती है. सचिन की विदाई को लेकर सबके मन में बस यही इच्छा है कि इसमें कुछ ऐसा किया जाये कि सचिन के लिए यह यादगार रहे. सचिन की विदाई न सिर्फ उनके प्रशंसकों के लिए बल्कि साथी खिलाड़ियों के लिए भी बहुत मायने रखती है.

Next Article

Exit mobile version