12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली में जुनून, जीतना चाहता है : गांगुली

मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उनका रवैया और आक्रामकता पसंद है. गांगुली ने यहां कोका कोला-एनडीटीवी ‘सपोर्ट माई स्कूल’ अभियान के इतर कहा, ‘‘वह (विराट) अच्छा कप्तान है. वह अच्छा कप्तान बनेगा. लेकिन मैंने पहले भी कहा […]

मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उनका रवैया और आक्रामकता पसंद है. गांगुली ने यहां कोका कोला-एनडीटीवी ‘सपोर्ट माई स्कूल’ अभियान के इतर कहा, ‘‘वह (विराट) अच्छा कप्तान है. वह अच्छा कप्तान बनेगा. लेकिन मैंने पहले भी कहा है कि भारतीय कप्तानों के लिए चुनौती भारत में नहीं बल्कि विदेशों में होती है.”

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वह पसंद है. मैंने मैदान पर जो देखा वह अच्छा लगा, वह जीतना चाहता है, उसमें जुनून है, आप मैदान पर देख सकते हो और भारत को उससे उम्मीद है.” कोहली की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला में हराया और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढत बना ली है.
गांगुली ने कहा, ‘‘मैं कोहली का बड़ा प्रशंसक हूं. वह ऐसा कप्तान है जो मैदान पर हमेशा जीतना चाहता है और मुझे उसका यह जुनून पसंद है. मुझे कोहली का यह रवैया और आक्रामकता पसंद है.” तीसरे टेस्ट के तीन दिन के भीतर समाप्त होने के बाद नागपुर की पिच को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा और जब गांगुली से मैच के संदर्भ में पिच की प्रकृति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह ठीक थी.
बल्लेबाज बेहतर तरीके से खेल सकते थे. इसमें कोई शक नहीं कि गेंद टर्न कर रही थी. स्पिनरों को काफी मदद मिल रही थी.” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह कोई एक मामला है, मुझे नहीं लगता कि भारत इस तरह की पिचें तैयार करेगा.” नागपुर और मोहाली टेस्ट के तीन दिन के भीतर समाप्त होने के बाद पिच की प्रकृति को लेकर क्रिकेट जगत में लगातार बहस हो रही है.
हाल के टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी को ध्वस्त करने वाले आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा कि उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की पिच में आपको सही क्षेत्र में गेंद करनी होती है.” श्रीलंका में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली संभावित श्रृंखला जिसे अभी केंद्र सरकार से स्वीकृति नहीं मिली है, इसके बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता, यह सरकार पर निर्भर करता है. हमेशा ऐसा ही होता है. भारत पाकिस्तान श्रृंखला सरकार पर निर्भर करती है और यह बदलेगा नहीं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें