मेलबर्न : सचिन तेंदुलकर के लंबे समय से क्रिकेट में बने रहने के लिये उनकी तारीफ करते हुए आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि यह भारतीय दिग्गज अतुलनीय डान ब्रैडमैन के बाद सर्वकालिक महान बल्लेबाज है. तेंदुलकर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लेंगे. यह उनका 200वां टेस्ट मैच भी है.
पिछले 24 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे तेंदुलकर का गुणगान करते हुए क्लार्क ने कहा कि उन्हें वास्तव में विश्वास नहीं हो रहा है कि यह भारतीय स्टार उम्रदराज हो गया है.
उन्होंने कहा, मैं बहुत भाग्यशाली रहा कि मैं कुछ महान बल्लेबाजों के साथ और खिलाफ खेला हूं लेकिन मेरे समय में सचिन से बेहतर कोई नहीं था. उन्होंने जो कुछ किया उसे देखते हुए सचिन को अतुलनीय ब्रैडमैन के बाद सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर होना चाहिए. क्लार्क ने कहा कि उनके अनुसार तेंदुलकर की सबसे बड़ी उपलब्धि 20 साल से अधिक समय से सक्रिय क्रिकेटर बने रहना है.
उन्होंने कहा, जब भी मैंने सचिन को खेलते हुए देखा तो पूरे मनोयोग और युवाओं जैसे उत्साह के साथ खेलते हुए देखा. इससे पता चलता है कि वह इस खेल को अब भी कितना चाहते हैं. क्लार्क ने कहा, सचिन की उपलब्धियों के बारे में पिछले कई वर्षों से काफी कुछ कहा जा चुका है. उनके टेस्ट और वनडे में रिकार्ड रन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक, ये ऐसे रिकार्ड है जो शायद कभी नहीं टूट पाएंगे. उन्होंने कहा, हालांकि मेरा मानना है कि उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि वह पिछले लगभग 25 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे हैं. यह उल्लेखनीय है.