इंग्लैंड से मिली हार के बाद पीसीबी ने वकार युनूस को तलब किया
कराची : इंग्लैंड के हाथों वनडे और टी20 श्रृंखला में मिली हार से स्तब्ध पाकिस्तान के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने मुख्य कोच वकार युनूस और उनके सहयोगी स्टाफ को तलब किया है. पाकिस्तान वनडे श्रृंखला 1-3 से और टी20 श्रृंखला 0-3 से हार गया था जिससे आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे से छठे स्थान पर खिसक […]
कराची : इंग्लैंड के हाथों वनडे और टी20 श्रृंखला में मिली हार से स्तब्ध पाकिस्तान के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने मुख्य कोच वकार युनूस और उनके सहयोगी स्टाफ को तलब किया है. पाकिस्तान वनडे श्रृंखला 1-3 से और टी20 श्रृंखला 0-3 से हार गया था जिससे आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे से छठे स्थान पर खिसक गया. वनडे रैंकिंग में टीम नौवें स्थान पर है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि यह बैठक शुक्रवार को लाहौर में होगी जिसमें टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा ,‘‘ बैठक की अध्यक्षता बोर्ड प्रमुख शहरयार खान करेंगे. इसमें नजम सेठी और मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद भी मौजूद होंगे. वकार, सहायक कोच मुश्ताक अहमद और मुख्य चयनकर्ता हारुन रशीद को भी बुलाया गया है.”
सूत्र के अनुसार बैठक हारुन के अनुरोध पर बुलाई गई है जो टीम प्रबंधन के प्रयोगों से खुश नहीं थे. वकार आम तौर पर श्रृंखला के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताने सिडनी चले जाते हैं लेकिन इस बार वह लाहौर आयेंगे.