रोहित के लिये टेस्ट स्थान बचाये रखना मुश्किल : मांजरेकर

नयी दिल्ली : पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर को लगता है कि रोहित शर्मा खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं और उनके लिये भारतीय टेस्ट टीम में अपना जगह बरकरार रखना मुश्किल होगा. मांजरेकर ने कहा, ‘‘वह दूसरी पारी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा और उसे बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 9:55 PM

नयी दिल्ली : पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर को लगता है कि रोहित शर्मा खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं और उनके लिये भारतीय टेस्ट टीम में अपना जगह बरकरार रखना मुश्किल होगा. मांजरेकर ने कहा, ‘‘वह दूसरी पारी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा और उसे बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो उसे अपना टेस्ट स्थान बचाने के लिये बडा स्कोर बनाने की जरुरत है.

अब स्थिति ऐसी आ गयी है जबकि चयनकर्ता गंभीरता से सोचेंगे कि क्या रोहित शर्मा टेस्ट टीम में जगह का हकदार है. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘उसके खिलाफ जो बात जा रही है वह उसका आउट होने का तरीका. यहां तक आज मुश्किल मोड पर उसने छक्का जड़ने के प्रयास में विकेट गंवा दिया. उसका खेल ही हवा में शाट खेलने पर टिका है. छक्के लगाना और बडे शाट खेलना उसके डीएनए का हिस्सा हैं. ‘

मांजरेकर ने कहा, ‘‘इंग्लैंड में भी उसने बड़े शाट खेलने के प्रयास में विकेट गंवाये. वह अन्य प्रारुपों में इस तरह के बहुत शाट खेलता हैं वह खुद को नुकसान पहुंचा रहा है. ‘ मांजरेकर दक्षिण अफ्रीका के आफ स्पिनर डेन पीएट से भी प्रभावित दिखे और कहा कि पहले तीन मैचों में उसे नहीं उतारना गलती थी. उन्होंने कहा, ‘‘डेन पीएट दक्षिण अफ्रीका के लिये अच्छी खोज लग रहा है. मुझे लगता है कि मेहमान टीम ने उसे श्रृंखला में पहले नहीं उतारकर गलती की. वह एक्यूरेट गेंदबाज लग रहा है और यदि पिच से स्पिनर को मदद मिल रही हो तो वह बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकता है. ‘

Next Article

Exit mobile version