एक एसएमएस और बदल गयी रहाणे की किस्‍मत

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे के बल्‍ले से इन दिनों काफी रन बन रहे हैं. चाहे वो टेस्‍ट मैच हो या फिर वनडे. सभी प्रारुपों में रहाणे ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की है. दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे टेस्‍ट मैचों की श्रृंखला में रहाणे का फॉर्म बेहतरीन चल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 9:41 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे के बल्‍ले से इन दिनों काफी रन बन रहे हैं. चाहे वो टेस्‍ट मैच हो या फिर वनडे. सभी प्रारुपों में रहाणे ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की है. दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे टेस्‍ट मैचों की श्रृंखला में रहाणे का फॉर्म बेहतरीन चल रहा है.

आखिरी टेस्‍ट में रहाणे एक मात्र शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गये हैं. उन्‍होंने पहली पारी में शानदार 127 रन की पारी खेली. रहाणे का यह 22वां टेस्‍ट मैच है और उन्‍होंने अब तक 5 टेस्‍ट शतक लगा चुके हैं. उन्‍होंने 4 दिसंबर 2015 को पहला टेस्‍ट शतक लगाया. इसके बाद उन्‍होंने लगातार पांच टेस्‍ट शतक लगाया है.

रहाणे के इस सक्सेस के पीछे एक एसएमएस का बड़ा रोल रहा है. वह एसएमएस उन्‍हें आज से दो साल पहले मिली थी. दरअसल दो साल पहले 29 दिसंबर 2013 को रहाणे अपने पहले टेस्‍ट शतक से मात्र 4 रन से चूक गये थे, तब उन्‍हें सचिन तेंदुलकर का एसएमएस मिला था. सचिन ने उन्‍हें लिखा था कि अब तुम्‍हे पता चलेगा कि टेस्‍ट क्रिकेट क्‍या होता है.

शतक की अहमियत क्‍या होती है. इस पर रहाणे ने भी वापस लिखा कि सचिन सर मैं आपको शतक के लिए लंबा इंतजार नहीं कराऊंगा. इस वाक्‍या के ठीक दो महिने के बाद रहाणे ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपने कैरियर का पहला टेस्‍ट शतक लगाया. इसके बाद उन्‍होंने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और लगातार अच्‍छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं. गौरतलब हो कि अजिंक्‍य रहाणे सचिन तेंदुलकर के बड़े प्रशंसक हैं. सचिन को रहाणे अपना गुरु मानते हैं.

Next Article

Exit mobile version