Ind Vs SA : भारत की पकड़ मजबूत, 403 रन की बढ़त

नयी दिल्ली :भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच अंतिम मैच आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला गया. मैदान पर मैच के तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी की वजह से 9 ओवर पहले ही खत्म घोषित कर दिया गया. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 81 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 9:09 AM

नयी दिल्ली :भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच अंतिम मैच आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला गया. मैदान पर मैच के तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी की वजह से 9 ओवर पहले ही खत्म घोषित कर दिया गया. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 81 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली (83) और अजिंक्य रहाणे (52) नाबाद रहे. इस प्रकार टीम इंडिया की कुल बढ़त 403 रन की हो गई है.

दिल्‍ली टेस्‍ट के तीसरे दिन भारत को शुरुआती झटका लगा है. तीन रन के निजी स्‍कोर पर मुरली विजय आउट हो गये हैं. वहीं रोहित शर्मा भी पेवेलियन लौट गये हैं. भारत ने पहली पारी में 213 रनों की बढ़त हासिल की थी. उसके बाद 121 रनों पर सिमट गयी दक्षिण अफ्रीका की टीम को फोलोऑन देने की बजाए भारत ने बल्‍लेबाजी का फैसला किया और दूसरी पारी का खेल चल रहा है. भारत दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ा लक्ष्‍य देकर राने की फिराक में हैं.अजिंक्य रहाणे के शतक की बदौलत 334 रन का मजबूत स्कोर खडा करने के बाद भारत ने रविंद्र जडेजा की फिरकी के जादू से दक्षिण अफ्रीका को 121 रन पर ढेर करके चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आज यहां मैच पर अपना शिकंसा कस दिया. जडेजा ने 30 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे फिरोजशाह कोटला मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 49.3 ओवर में ही ढेर हो गयी. रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने जडेजा का अच्छा साथ निभाते हुए क्रमश: 26 और 32 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किये. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एबी डिविलियर्स ने सर्वाधिक 42 रन बनाए. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज तेंबा बावुमा (22) और डीन एल्गर (17) तथा डेन विलास (11) ही दोहरे अंक में पहुंचे.

दक्षिण अफ्रीका के 213 रन से पिछडने के बावजूद भारत ने फालोआन नहीं देने का फैसला किया और कल मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करेगी. इससे पहले रहाणे (127) के पांचवें टेस्ट शतक और अश्विन (56) के साथ आठवें विकेट की उनकी 193 गेंद में 98 रन की साझेदारी से भारतीय टीम श्रृंखला में पहली बार 300 रन के आंकडे को पार करने में सफल रही. रहाणे मौजूदा श्रृंखला में शतक जडने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 215 गेंद की अपनी पारी के दौरान 11 चौके और चार छक्के मारे.

श्रृंखला के पहले तीन मैचों की तरह इस बार भी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. डीन एल्गर और श्रृंखला में पहला मैच खेल रहे बावुमा ने 15वें ओवर तक भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरुम रखा. एल्गर हालांकि 50 गेंद में 17 रन बनाने के बाद उमेश की आफ साइड से बाहर जाती गेंद से छेडने की कोशिश में विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच दे बैठे. दक्षिण अफ्रीका ने चाय तक एक विकेट पर 38 रन बनाए. इस बीच कप्तान हाशिम अमला (03) एक रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा ने शार्ट लेग पर उनका कैच छोड दिया.

भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम सत्र में शानदार गेंदबाजी की जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 83 रन जोडकर अपने सभी नौ विकेट गंवाए. चाय के बाद विराट कोहली ने गेंद जडेजा को थमायी और पहले ही ओवर में उन्होंने बावुमा को बोल्ड कर दिया जो गेंद को विकेटों पर खेल गये. डिविलियर्स ने जडेजा के अगले ओवर में दो चौके मारे लेकिन अमला बायें हाथ के इस स्पिनर की गेंद को कट करने की कोशिश में साहा को कैच दे बैठे. जडेजा के अगले ओवर में फाफ डु प्लेसिस (00) भी रहाणे को आसान कैच दे बैठे जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 62 रन हो गया.

डु प्लेसिस श्रृंखला की छह पारियों में तीसरी बार खाता भी नहीं खोल पाए. उमेश ने इसके बाद जेपी डुमिनी (01) को बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका को पांचवां झटका दिया जबकि इशांत ने डेन विलास को बोल्ड किया। काइल एबोट (04) ने अश्विन पर चौका जडा लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा हो गये. पीट (05) भी जडेजा की तेजी से स्पिन लेती गेंद पर पहली स्लिप में रहाणे को आसान कैच दे बैठे. डिविलियर्स ने भी जडेजा की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में बाउंड्री पर इशांत को कैच थमा दिया और बायें हाथ के इस स्पिनर का पांचवां शिकार बने.

जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार पारी में पांच विकेट चटकाए. अश्विन के अगले ओवर में कप्तान कोहली ने इमरान ताहिर (01) का कैच टपकाया लेकिन यह बल्लेबाज उनके अगले ओवर में स्थानापन्न खिलाडी लोकेश राहुल को कैच दे बैठा जिससे दक्षिण अफ्रीकी पारी का अंत हुआ. इससे पहले भारतीय पारी को संवारने में रहाणे और अश्विन की साझेदारी की अहम भूमिका रही. भारतीय टीम एक समय 139 रन छह विकेट गंवा चुकी थी लेकिन निचले क्रम के उपयोगी योगदान से चुनौतीपूर्ण स्कोर खडा करने में सफल रही.

रहाणे और अश्विन के बीच 98 रन की यह साझेदारी श्रृंखला के दौरान दोनों टीमों की ओर से अब तक की सबसे बडी साझेदारी भी है. इससे पहले मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने 86 रन की साझेदारी की थी. रहाणे का भारतीय सरजमीं पर यह पहला टेस्ट शतक है जबकि मौजूदा श्रृंखला में कोई टीम पहली बार 300 रन के आंकडे को पार करने में सफल रही. इससे पहले सर्वोच्च स्कोर 215 रन था जो भारत ने नागपुर में बनाया था. इतना ही नहीं पहले सत्र में भारत ने सिर्फ एक विकेट गंवाया और यह श्रृंखला में पहला मौका है जब किसी सत्र में सिर्फ एक विकेट गिरा और 95 रन बने.

रहाणे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और भारतीय सरजमीं पर अपना पहला शतक जडा. वह इससे पहले आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ उनकी सरजमीं पर शतक जड चुके हैं. इससे पहले रहाणे इसी मैदान पर टेस्ट पदार्पण करते हुए वह दोनों पारियों में सात और एक रन ही बना पाये थे. भारतीय टीम आज सात विकेट पर 231 रन से आगे खेलने उतरी. रहाणे ने काइल एबोट पर स्ट्रेट ड्राइव से चौका जडकर 180 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने इसके बाद आफ स्पिनर डेन पीट पर दो छक्के मारे. वह हालांकि 101 रन के स्कोर पर भाग्यशाली भी रहे जब बायें हाथ के स्पिनर डीन एल्गर की गेंद पर विकेटीपर विलास ने उनका कैच टपका दिया.

रहाणे हालांकि इसके बाद इमरान ताहिर की फुल लेंथ गेंद को सीधे कवर्स में खडे डिविलियर्स के हाथों में खेल बैठे. अश्विन ने भी रहाणे का अच्छा साथ निभाया और ढीली गेंदों पर आकर्षक शाट खेले. उन्होंने अपनी पारी के दौरान छह चौके जडे और इस दौरान ताहिर पर चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया. अश्विन हालांकि लंच के बाद एबोट की गेंद को अच्छी तरह पुल नहीं कर पाए और डिविलियर्स को कैच दे बैठे. एबोट ने दो गेंद बाद इशांत (00) को पगबाधा आउट करके भारत की पारी का अंत किया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एबोट ने 40 देकर पांच जबकि पीट ने 117 रन देकर चार विकेट चटकाए.

Next Article

Exit mobile version