सचिन से आगे निकले रहाणे, द्रविड, गावस्कर के क्लब में शामिल
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में इतिहास रच डाला है. उन्होंने चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाकर एक नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. रहाणे ने दोनों पारियों में शतक जमाकर एलीट क्लब में अपने को शामिल कर लिया […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में इतिहास रच डाला है. उन्होंने चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाकर एक नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. रहाणे ने दोनों पारियों में शतक जमाकर एलीट क्लब में अपने को शामिल कर लिया है.
इसके साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान सुनिल गावस्कर और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड की बराबरी भी कर ली है. रहाणे ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान से अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत की और इसी मैदान पर आज शतक जमाकर एक नया अध्याय अपने कैरियर में जोड़ लिया है.
रहाणे ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 127 रनों की पारी खेली और दूसरी पारी में उन्होंने नॉटआउट 100 रनों की पारी खेली. एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वालों में पूर्व कप्तान सुनिल गावस्कर सबसे उपर हैं. उन्होंने ऐसा चार बार किया. वहीं पूर्व कप्तान राहुल द्रविड एक मैच की दोनों पारियों में दो बार शतक लगा चुके हैं. विजय हजारे ने एक बार ऐसा कारनामा दिखाया, वहीं वर्तमान टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमा चुके हैं.
* सचिन को पछाड़ा
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में लगभग सभी रिकार्ड अपने नाम किये हों, लेकिन उन्हें भी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का सौभाग्य नहीं मिला. सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकार्ड है, वहीं सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने का भी रिकार्ड सचिन के नाम है, लेकिन सचिन ने एक टेस्ट मैच के दोनों पारियों में एक भी शतक नहीं लगाया. इस मामले में अजिंक्य रहाणे सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है.