नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले अंजिक्य रहाणे को आज वर्तमान टीम का सबसे पूर्ण बल्लेबाज करार देते हुए कहा कि उन्होंने हर तरह की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है.
गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘रहाणे देश का सबसे पूर्ण टेस्ट बल्लेबाज है. वह आक्रमण और रक्षात्मक दोनों में बेहतरीन है. उसने हर परिस्थिति में हर जगह अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि विराट कोहली को इंग्लैंड में जूझना पडा था. ” रहाणे ने आज किसी एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने का अनूठा कीर्तिमान बनाया. उन्होंने पहली पारी में 127 और दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाये.
इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका में भी शतक बना चुके हैं. गावस्कर ने कप्तान कोहली के प्रति खेद जताया जो शतक से चूक गये और 88 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने कहा, ‘‘विराट को लेकर मुझे खेद है कि वह अपने घरेलू मैदान पर शतक नहीं बना पाया जो यादगार होता. उसे कल ही शतक पूरा कर देना चाहिए था. विश्राम के बाद किसी के लिये फिर से शुरुआत करना आसान नहीं होता है और यहां पूरी रात का विश्राम था.
” दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 72 ओवरों में 72 रन बनाये और गावस्कर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के बेहद सुरक्षात्मक रवैये से उन्हें हैरानी नहीं हुई. उन्होंने कहा, ‘‘वे वही कर रहे हैं जिसकी उनकी टीम को जरुरत है. यह दर्शकों के लिये आकर्षक नहीं होगा जो कि काफी चौके और छक्के चाहते हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम को अभी इसकी (धीमी बल्लेबाजी) जरुरत है. ”
गावस्कर ने कहा, ‘‘एबी डिविलियर्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के लिये यह सराहनीय है कि उन्होंने अपने आक्रामक तेवरों को काबू में रखा है. लेकिन वह वही कर रहा है जो उनकी टीम चाहती है. ” भारत अभी आखिरी टेस्ट जीतने की स्थिति में है और गावस्कर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला 2-0 या 3-0 से जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. उन्होंने कहा, ‘‘चाहे 2-0 हो या 3-0 लेकिन यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. दक्षिण अफ्रीका नंबर एक टेस्ट टीम है और उन्होंने नौ साल से विदेशों में श्रृंखला नहीं गंवायी है. यह भारत के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. ”