15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा गांधी एक शानदार इंसान थी : लार्ड पॉल

लंदन:अप्रवासी भारतीय उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल का कहना है कि इंदिरा गांधी एक शानदार इंसान थीं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 96वीं जयंती पर आयोजित एक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए यह बात कही. श्रीमती गांधी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को छूती इस प्रदर्शनी में पॉल ने कहा, ‘‘ श्रीमती गांधी से […]

लंदन:अप्रवासी भारतीय उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल का कहना है कि इंदिरा गांधी एक शानदार इंसान थीं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 96वीं जयंती पर आयोजित एक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए यह बात कही.

श्रीमती गांधी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को छूती इस प्रदर्शनी में पॉल ने कहा, ‘‘ श्रीमती गांधी से जुड़ी कोई भी बात खास है. वह ऐसी शानदार इंसान थीं जिन्हें भारत और भारतीयों पर गर्व था. वह हर किसी का ख्याल रखती थीं.’’उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी नजर में , ऐसा कोई नेता नहीं है जिसकी इतने गलत तरीके से निंदा की गयी और जिसने विश्व इतिहास में शानदार वापसी की.’’

लंदन में नेहरु सेंटर में आयोजित चार दिवसीय प्रदर्शनी में प्रख्यात फोटोग्राफर मार्लिन स्टैफोर्ड के श्वेत श्याम तथा रंगीन चित्रों को शामिल किया गया है. ये चित्र स्टैफोर्ड ने 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के तुरंत बाद श्रीमती गांधी के साथ करीब महीने भर के प्रवास के दौरान खींचे थे.इन चित्रों में इंदिरा गांधी के खुद के चित्रों के अलावा उनके परिवार के साथ लिए गए चित्र , श्रीमती गांधी के बिंदास अंदाज , बेटों राजीव और संजय के साथ लिए गए चित्र , पुत्रवधू सोनिया गांधी और पोते राहुल गांधी के साथ लिए गए चित्र शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें