रॉयल्स को 14 रन से हराकर मुंबई शीर्ष पर

मुंबई: आदित्य तारे के तूफानी अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स आज यहां राजस्थान रायल्स को 14 रन से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया. आईपीएल छह में अपना पहला मैच खेल रहे तारे के 59 रन की मदद से आठ विकेट पर 166 रन बनाने के बाद मुंबई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

मुंबई: आदित्य तारे के तूफानी अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स आज यहां राजस्थान रायल्स को 14 रन से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.

आईपीएल छह में अपना पहला मैच खेल रहे तारे के 59 रन की मदद से आठ विकेट पर 166 रन बनाने के बाद मुंबई ने रायल्स को सात विकेट पर 152 रन के स्कोर पर रोक दिया। तारे को सचिन तेंदुलकर की जगह मौका मिला जो हाथ में चोट के कारण आज के मैच में नहीं खेल पाए.
मुंबई की ओर से धवल कुलकर्णी ने 21 जबकि मिशेल जानसन ने 23 रन देकर दो दो विकेट चटकाते हुए रायल्स के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया जिससे टीम अंत तक उबर नहीं पाई.

रायल्स की ओर से ब्रैड हाज ने 27 गेंद में सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 39 रन बनाने के अलावा स्टुअर्ट बिन्नी :29 गेंद में नाबाद 37: के साथ सातवें विकेट के लिए 6 . 2 ओवर में 56 रन भी जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.

इससे पहले तारे ने 37 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के मारे। उन्होंने अनुभवी दिनेश कार्तिक (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

मुंबई की आईपीएल छह में वानखेड़े स्टेडियम में आठ मैचों में यह आठवीं जीत है. वह मौजूदा टूर्नामेंट में रायल्स के बाद दूसरी टीम है जिसने अपने सभी आठ घरेलू मैच जीते.इस जीत से मुंबई के 15 मैच में 11 जीत से 22 अंक हो गए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के भी इतने ही मैचों में इतने ही अंक हैं लेकिन मुंबई बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर है. रायल्स 15 मैचों में 10 जीत से 20 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. ये तीनों टीमें पहले ही प्ले आफ में जगह बना चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version