भारत-दक्षिण अफ्रीका आखिरी टेस्ट में लगी रिकार्डों की झड़ी
नयी दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये चार टेस्ट मैचों को सीरिज को भारत ने 3-0 से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की इस जीत में भारतीय गेंदबाजों की अहम भूमिका रही, खास कर स्पिनरों की. भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. आर अश्विन और […]
नयी दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये चार टेस्ट मैचों को सीरिज को भारत ने 3-0 से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की इस जीत में भारतीय गेंदबाजों की अहम भूमिका रही, खास कर स्पिनरों की. भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.
आर अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों ने आखिरी टेस्ट के दोनों पारियों में 7 विकेट झटके. सीरिज की बात करें तो सभी मैचों में स्पिनरों की धाक रही. बल्लेबाजों के लिए पीच में कोई खास करने की जगह नहीं थी. नागपुर टेस्ट मैच तीन दिनों में खत्म हो जाने के बाद तो पीच को लेकर काफी विवाद हुई. आईसीसी ने भी बीसीसीआई से 14 दिनों में रिपोर्ट मांग दी. बहरहाल भारत ने गेंदबाजों के दम पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाबी दिखायी.
आखिरी टेस्ट मैचों में रिकार्डों की झड़ी लग गयी. कई रिकार्ड बने तो कई टूटे. आइये क्रम से जाने इन रिकार्डों के बारे में.
1. रहाणे ने दोनों पारियों में शतक जमाया, एलिट क्लब में हुए शामिल
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में इतिहास रच डाला है. उन्होंने चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाकर एक नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. रहाणे ने दोनों पारियों में शतक जमाकर एलीट क्लब में अपने को शामिल कर लिया है.
इसके साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान सुनिल गावस्कर और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड की बराबरी भी कर ली है. रहाणे ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान से अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत की और इसी मैदान पर आज शतक जमाकर एक नया अध्याय अपने कैरियर में जोड़ लिया है. रहाणे ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 127 रनों की पारी खेली और दूसरी पारी में उन्होंने नॉटआउट 100 रनों की पारी खेली.
2. टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीमी बल्लेबाजी का रिकार्ड अमला के नाम
इस टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने सबसे धीमी बल्लेबाजी का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 288 गेंद पर 25 रन बनाये. उन्होंने मैच बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं रहे.
3. अमला और डिविलियर्स ने सबसे स्लो साझेदारी का रिकार्ड अपने नाम किया
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबा हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स के बीच अब तक का टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीमी साझेदारी का रिकार्ड बन गया है. दोनों ने 200 गेंद पर महज 27 रन की साझेदारी निभायी और उन्होंने डिविलिर्यस और डुप्लेसिस के बीच 35 रनों के रिकार्ड को तोड़ दिया.
4. जडेजा ने 33 मेडन ओवर फेंक बनाया रिकार्ड
टीम इंडिया के सबसे मजबूत ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आखिरी टेस्ट मैच में 7 विकेट लिये. इसके अलावा उन्होंने अपनी गेंदबाजी में 33 मेडन ओवर भी फेंके. इसके साथ ही उन्होंने अपने कैरियर में एक नया अध्याय जोड़ लिया है. उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज बिशन सिंह बेदी के 33 मेडन ओवर की बराबरी कर ली है.
5. रहाणे ने धौनी को पछाड़ा
अजिंक्य रहाणे ने पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के सबसे अधिक रन के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है. रहाणे ने आखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 227 रन बनाये. पहली पारी में उन्होंने 127 रन और दूसरी पारी में उन्होंने 100 रन की पारी खेली. धौनी ने नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाये थे. पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड भारत के पूर्व कप्तान वीवीएस लक्ष्मण के नाम रहा है. लक्ष्मण ने दिल्ली में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए दोनों पारियों में कुल 259 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसमें पहली पारी में उनका दोहरा शतक शामिल था.