भारत-पाक क्रिकेट सीरीज का ऐलान कल संभव !
नयी दिल्ली : भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कल से पाकिस्तान दौरे पर जा सकती हैं. वे नौ दिसंबर को अफगानिस्तान पर आयोजित एशिया की पांचवी मंत्रिस्तरीय बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी. इस बीच ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि सुषमा स्वराज के पाक दौरे के बीच ही भारत और […]
नयी दिल्ली : भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कल से पाकिस्तान दौरे पर जा सकती हैं. वे नौ दिसंबर को अफगानिस्तान पर आयोजित एशिया की पांचवी मंत्रिस्तरीय बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी.
इस बीच ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि सुषमा स्वराज के पाक दौरे के बीच ही भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट श्रृंखला को हरी झंडी दिखायी जा सकती है. जिसकी घोषणा कल होने की संभावना है.
* पाक सरकार ने श्रृंखला को हरी झंडी दिखा दी, लेकिन भारत सरकार श्रृंखला के खिलाफ
केंद्र सरकार ने भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज को हरी झंडी नहीं देने का फैसला किया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार का मानना है कि देश में पाकिस्तान के खिलाफ माहौल होने के कारण सीरीज में बाधा उत्पन्न हो सकती है. इससे पहले माना जा रहा था कि भारत-पाक श्रीलंका में सीरीज खेल सकते हैं.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार सरकार ने तय किया है कि किसी तीसरे देश में भी सीरीज खेलना उचित नहीं है. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर की माने तो बोर्ड को सरकार से सीरीज के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
जानकारों की माने तो सरकार का सोचना है कि देश का माहौल पाकिस्तान के विरोध में है. ऐसे में यदि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेला गया तो यह लोगों के जज्बातों के खिलाफ होगा. पाकिस्तान अब भी भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है. आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 2007 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज और 2012 के बाद कोई वनडे सीरीज नहीं हुई है.
* श्रीलंका में हो सकती है भारत-पाक सीरीज
मीडिया में खबर आयी है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट श्रृंखला श्रीलंका में खेला जा सकता है. दोनों देशों के बीच आतंकवाद समेत कई मुद्दों को लेकर जारी तल्खी के कारण कई सालों से क्रिकेट श्रृंखला नहीं खेली जा सकी है. बैंकॉक में हुए दोनों देशों के बीच एनएसए स्तर की बातचीत के बाद ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि दोनों देशों के बीच जल्द ही क्रिकेट संबंध सुधरेंगे.