धौनी ने वनडे में वेस्टइंडीज को हल्के में लेने से इनकार किया

कोच्चि : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मिली जीत के कारण कल से शुरु हो रही वनडे श्रृंखला में मेहमान टीम को कमजोर आंकना गलत होगा. भारत ने टेस्ट श्रृंखला में 2.0 से जीत दर्ज की थी लेकिन धौनी ने कहा कि यह स्कोरलाइन हासिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2013 6:15 PM

कोच्चि : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मिली जीत के कारण कल से शुरु हो रही वनडे श्रृंखला में मेहमान टीम को कमजोर आंकना गलत होगा. भारत ने टेस्ट श्रृंखला में 2.0 से जीत दर्ज की थी लेकिन धौनी ने कहा कि यह स्कोरलाइन हासिल करना आसान नहीं होगा और वनडे प्रारुप में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

धौनी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘वेस्टइंडीज की टीम काफी अच्छी है. आप कह सकते हैं कि टेस्ट मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गये और यह आसान था, लेकिन ऐसा नहीं था. ऐसे भी हालात थे जिसमें हम दबाव में थे और हमें साङोदारी बनानी पड़ी. यह आसान श्रृंखला नहीं थी जैसा कि स्कोरबोर्ड बता रहा था. वनडे में अलग टीम है और जहां तक 50-50 ओवरों की बात है तो वे इसमें अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि हम यह नहीं सोचे कि विपक्षी टीम अच्छा खेली या नहीं.’’ आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में ज्यादातर मैच बड़े स्कोर वाले रहे थे. यह पूछने पर कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में इसी तरह के स्कोर देखे जा सकते हैं तो धौनी ने कहा कि इस समय इसकी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती.

Next Article

Exit mobile version