24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहाणे के पास तकनीक और इच्छाशक्ति का शानदार संतुलन : कोहली

नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने आज यहां चौथे और अंतिम टेस्ट में मैन आफ द मैच बने अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि वे उन खिलाडियों में शामिल हैं जिनके पास इच्छाशक्ति के साथ शानदार तकनीक भी है. कोहली ने दूसरी पारी में 88 रन बनाए और इस दौरान […]

नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने आज यहां चौथे और अंतिम टेस्ट में मैन आफ द मैच बने अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि वे उन खिलाडियों में शामिल हैं जिनके पास इच्छाशक्ति के साथ शानदार तकनीक भी है.

कोहली ने दूसरी पारी में 88 रन बनाए और इस दौरान रहाणे के साथ पांचवें विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी भी की. भारतीय कप्तान ने रहाणे की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘मैंने उसके (रहाणे) साथ बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया. अतीत में भी हमने कुछ अच्छी साझेदारियां की हैं. मुझे उसके बारे में पसंद है कि उसके पास इच्छाशक्ति के साथ शानदार तकनीक भी है जो संतुलन काफी कम देखने को मिलता है. कैरियर की शुरुआत में इस तरह का संतुलना हासिल करना बेहतरीन प्रयास है.”
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो साल में उसने हमारे लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. इसके कारण संभवत: वह हमारे मध्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक है. उसका दर्जा और आत्मविश्वास बढ रहा है. मैंने अपने 80 रन से अधिक के स्कोर की जगह उसके साथ बल्लेबाजी करने का लुत्फ उठाया क्योंकि हमने साझेदारी का लक्ष्य बनाया था. हमने 100 रन की साझेदारी नहीं की थी, हम एक अच्छी साझेदारी करना चाहते थे.” कोहली ने कहा कि रहाणे के साथ उनकी साझेदारी उदाहरण है कि कैसे बल्लेबाजी की जाए और मुश्किल हालात से बाहर निकला जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें