पीसीबी को उम्मीद, सुषमा स्वराज जल्द लेंगी भारत-पाक श्रृंखला पर फैसला
कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने आज कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत की विदेश मामलों की मंत्री सुषमा स्वराज भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला पर जल्द ही जवाब देंगी. शहरयार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले दो-तीन दिन से भारतीय उच्चायुक्त विदाई दौरे पर यहां आए […]
कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने आज कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत की विदेश मामलों की मंत्री सुषमा स्वराज भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला पर जल्द ही जवाब देंगी.
शहरयार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले दो-तीन दिन से भारतीय उच्चायुक्त विदाई दौरे पर यहां आए हुए हैं. उनके पास इसे (प्रस्तावित दौरे) लेकर अधिक सूचना नहीं है. लेकिन औपचारिक तौर पर हमें बताया गया है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस मुद्दे पर जानकारी देंगी जिस पर सरकारों के बीच चर्चा होगी. इसलिए हमें इसका इंतजार है.” इस बीच बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने नयी दिल्ली में कहा कि बोर्ड सरकार के फैसले से बंधा हुआ है.
शुक्ला ने कहा, ‘‘जब आप पाकिस्तान के साथ व्यापार कर रहे हो, दोनों सरकारें विदेश सचिव स्तर पर बात कर रही हैं, मंत्रियों के बीच बात हो रही है. दोनों प्रधानमंत्री एक दूसरे से हंसकर बात करते दिखे तो फिर नियमित क्रिकेट को अलग थलग क्यों किया जा रहा है. क्रिकेट को अलग क्यों किया जा रहा है. आज संसद में भी मैंने यह मुद्दा उठाया.”
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इसके बावजूद मैं कहूंगा कि सरकार भारत पाक श्रृंखला को लेकर जो फैसला करेगी हम उसे मानेंगे और अगर सरकार खेलने का फैसला करती है तो हम खेलेंगे और अगर वे कहते हैं कि हालात खेलने के अनुकूल नहीं हैं तो हम नहीं खेलेंगे.” शुक्ला ने कहा, ‘‘हमारी ओर से कोई समयसीमा नहीं है. सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार कीजिए.”