पृथ्वी में दिखी सचिन की झलक, 546 रनों की पारी खेलकर बनाया विश्व रिकार्ड

मुंबई : मुंबई के 14 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने बुधवार को प्रतिष्ठित हैरिस शील्ड ट्रॉफी में 546 रनों की पारी खेलते हुए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. पृथ्वी की शानदार पारी से उनमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की झलक दिखाई देती है, जिन्हें हैरिस शील्ड मैच से ही पहली बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2013 10:12 AM

मुंबई : मुंबई के 14 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने बुधवार को प्रतिष्ठित हैरिस शील्ड ट्रॉफी में 546 रनों की पारी खेलते हुए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. पृथ्वी की शानदार पारी से उनमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की झलक दिखाई देती है, जिन्हें हैरिस शील्ड मैच से ही पहली बार लोकप्रियता मिली थी.

पृथ्वी शॉ की इस मैराथन पारी ने हैरिस शील्ड ट्रोफी में ही सचिन और विनोद कांबली की ऐतिहासिक पारी की याद ताजा कर दी. सचिन और कांबली ने फरवरी 1988 में हैरिस शील्ड ट्रोफी के सेमीफाइनल में शारदाश्रम विद्या मंदिर के लिए 664 रनों की वर्ल्ड रेकॉर्ड साझेदारी की थी. सचिन ने तब 326 और विनोद कांबली ने 349 रन बनाए थे.

Next Article

Exit mobile version