विजय हजारे ट्राफी में सौराष्ट्र के लिए खेलेंगे पुजारा, जडेजा

राजकोट: दक्षिण अफ्रीका पर टेस्ट श्रृंखला में भारत की 3-0 की जीत के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा रहे चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा यहां 10 दिसंबर से होेने वाले विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय टूर्नामेंट में सौराष्ट्र की ओर से खेलेंगे. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के मीडिया मैनेजर हिमांशु साह ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीम से जुडने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 9:33 PM

राजकोट: दक्षिण अफ्रीका पर टेस्ट श्रृंखला में भारत की 3-0 की जीत के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा रहे चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा यहां 10 दिसंबर से होेने वाले विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय टूर्नामेंट में सौराष्ट्र की ओर से खेलेंगे.

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के मीडिया मैनेजर हिमांशु साह ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीम से जुडने के कारण तीन से चार रणजी मैचों में नहीं खेलने वाले पुजारा और जडेजा को सौराष्ट्र की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है.” इन दोनों ने सौराष्ट्र के शुरुआती रणजी मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए उसे नाकआउट में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

एससीए एकदिवसीय टूर्नामंेट के ग्रुप डी मैचों की मेजबानी कर रहा है. गु्रप डी में सौराष्ट्र के अलावा गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और बंगाल को रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version