इंग्लैंड की पारी का नाटकीय पतन
ब्रिसबेन : आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के छह विकेट नौ रन के भीतर चटकाकर पहले एशेज टेस्ट के दूसरे दिन आज शानदार वापसी की. दूसरे दिन चाय के समय इंग्लैंड के आठ विकेट 94 रन पर गिर गए थे. आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 295 रन बनाये थे. लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट […]
ब्रिसबेन : आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के छह विकेट नौ रन के भीतर चटकाकर पहले एशेज टेस्ट के दूसरे दिन आज शानदार वापसी की. दूसरे दिन चाय के समय इंग्लैंड के आठ विकेट 94 रन पर गिर गए थे. आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 295 रन बनाये थे.
लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 55 रन था लेकिन उसने दूसरे सत्र में 39 रन के भीतर छह विकेट गंवा दिये. चाय के समय स्टुअर्ट ब्राड चार और क्रिस ट्रेमलेट एक रन बनाकर खेल रहे थे.