महेला जयवर्धने चुने गये एमसीसी के मानद आजीवन सदस्य

लंदन : श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेला जयवर्धने को उनके उत्कृष्ट करियर के लिए मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की मानद आजीवन सदस्यता दी गयी. एमसीसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है ‘‘मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने को क्लब की मानद आजीवन सदस्यता दी है. जयवर्धने को शानदार करियर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:10 PM

लंदन : श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेला जयवर्धने को उनके उत्कृष्ट करियर के लिए मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की मानद आजीवन सदस्यता दी गयी. एमसीसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है ‘‘मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने को क्लब की मानद आजीवन सदस्यता दी है. जयवर्धने को शानदार करियर के लिए यह सम्मान दिया गया है. अपने करियर में उन्होंने 149 टेस्ट मैच खेले और 49.84 के औसत से 11,814 रन बनाये.”

इंग्लैंड के खिलाफ वर्ष 2002 में 107 रन और वर्ष 2006 में 119 रन बनाकर वह लार्ड्स के आनर्स बोर्ड पर दो बार अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. जयवर्धने श्रीलंका के 14वें खिलाड़ी हैं जिनको एमसीसी मानद आजीवन सदस्यता दी गयी है. इसके अलावा कुमार संगकारा, मुथैया मुरलीधरन और चामिंडा वास को पहले ही यह सम्मान मिल चुका है.

जयवर्धने ने कहा ‘‘एमसीसी की तरफ से मानद आजीवन सदस्यता मिलना सम्मान की बात है. यह एक महान क्लब है और मुझे इसका हिस्सा बनने का मौका मिला है. मुझे लार्ड्स में खेलते हुए हमेशा मजा आया है और एमसीसी सदस्यों ने हमेशा मेरा शानदार स्वागत किया है इसलिए यह सम्मान अधिक खास है. यह क्लब ब्रिटेन में और उसके बाहर भी शानदार काम करता है और मैं उसका हिस्सा बनकर खुश हूं.”

Next Article

Exit mobile version