24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीसीबी ने श्रृंखला रद्द करने की धमकी दी

कराची : भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित क्रिकेट श्रृंखला को लेकर पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी भरे शब्‍दों में कहा है कि यदि भारत सरकार अगले दो दिन में इसे मंजूरी नहीं देती तो इसे रद्द कर दिया जायेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि पीसीबी एक दो दिन इंतजार […]

कराची : भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित क्रिकेट श्रृंखला को लेकर पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी भरे शब्‍दों में कहा है कि यदि भारत सरकार अगले दो दिन में इसे मंजूरी नहीं देती तो इसे रद्द कर दिया जायेगा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि पीसीबी एक दो दिन इंतजार करेगी जिसके बाद श्रृंखला रद्द कर दी जायेगी. दोनों टीमों के बीच सीमित ओवरों की छोटी श्रृंखला इस महीने श्रीलंका में प्रस्तावित है. उन्होंने कहा ,‘‘ उसके बाद श्रृंखला रद्द कर दी जायेगी.’ शहरयार ने कहा कि श्रृंखला के आयोजन की संभावना अब बहुत कम है क्योंकि भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद में पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बैठक में इस पर बात नहीं की.
उन्होंने कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो इस श्रृंखला की संभावना बहुत कम है क्योंकि हमें बताया गया है कि भारतीय विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच मुलाकात में इस पर बात नहीं की गई.’ उन्होंने कहा ,‘‘ यदि श्रृंखला नहीं होती तो हमें चार से पांच करोड़ डालर का नुकसान होगा क्योंकि हमने श्रीलंका में श्रृंखला की तैयारियां शुरू कर दी थी. हमें उम्मीद थी कि भारतीय विदेश मंत्री और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच बातचीत में क्रिकेट क मसला भी उठेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम निराश हैं.’
शहरयार ने कहा कि पीसीबी अपनी भावी नीतियों की समीक्षा करके संचालक बोर्ड के सदस्यों को इस पर जानकारी देगा. उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के खिलाफ श्रृंखला नहीं होना आर्थिक तौर पर हमारे लिये झटका है. हमें उम्मीद थी कि भारतीय बोर्ड को सरकार से मंजूरी मिल जायेगी चूंकि उन्होंने हमारे साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं. हमें बाकी श्रृंखलाओं के भविष्य के बारे में भी सोचना है.’
उन्होंने कहा कि मार्च में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी का फैसला उनकी सरकार से मंजूरी पर निर्भर होगा. उन्होंने कहा ,‘‘ सरकार ने हमें श्रीलंका में भारत के खिलाफ छोटी श्रृंखला खेलने की अनुमति दी है लेकिन अभी तक यह तय नहीं लग रहा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें