ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, टी20 विश्व कप नहीं खेलेंगे स्टार्क
होबर्ट : टी-20 विश्वकप से पहले टीम ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क विश्व कप से बाहर रहेंगे. खबर है कि स्टार्क को अपने टखने का ऑपरेशन कराना पडेगा. ऑपरेशन की वजह से वह अगले साल भारत में टी20 विश्व कप नहीं खेल सकेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज बताया कि स्टार्क […]
होबर्ट : टी-20 विश्वकप से पहले टीम ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क विश्व कप से बाहर रहेंगे. खबर है कि स्टार्क को अपने टखने का ऑपरेशन कराना पडेगा. ऑपरेशन की वजह से वह अगले साल भारत में टी20 विश्व कप नहीं खेल सकेंगे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज बताया कि स्टार्क को न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने एडीलेड में खेले गए दिन रात के टेस्ट के दौरान पैर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ था. इससे पहले इंग्लैंड में एशेज श्रृंखला के दौरान उन्हें उसी पैर में चोट लगी थी. अब यह तय किया गया है कि वह टखने का आपरेशन करायेंगे जिसके मायने हैं कि आस्ट्रेलिया के लिये वह सत्र के बाकी मैच नहीं खेल पायेंगे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकले ने एक बयान में कहा ,‘‘ विशेषज्ञों से सलाह लेने और मिशेल से बात करने के बाद हमने यह तय किया है कि उसे टखने का आपरेशन करा लेना चाहिये. आपरेशन होने के बाद ही तय हो सकेगा कि वह कब वापसी करेगा लेकिन उसका टी20 विश्व कप में खेलना मुश्किल है.”