14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-पाक श्रृंखला पर फैसला अब भी सरकार पर निर्भर: ठाकुर

नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज स्वीकार किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला को लेकर समय निकलता जा रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि बोर्ड को कोई भी फैसला करने से पूर्व सरकार की स्वीकृति का इंतजार है. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पांच जनवरी को रवाना […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज स्वीकार किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला को लेकर समय निकलता जा रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि बोर्ड को कोई भी फैसला करने से पूर्व सरकार की स्वीकृति का इंतजार है. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पांच जनवरी को रवाना होना है और ऐसे में इस बहुप्रतीक्षित श्रृंखला के आयोजन के लिए काफी कम समय बचा है.

ठाकुर ने कहा, ‘‘मीडिया को उम्मीद थी कि सुषमा स्वराज का दौरा क्रिकेट श्रृंखला का भाग्य तय करेगा. लेकिन जब दोनों देशों के रिश्तों की बात है तो काफी कुछ दांव पर लगा होता है और निश्चित नतीजे पर पहुंचने से पूर्व कई चीजों को ध्यान में रखना होता है.”
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर के इतर ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत सरकार जब भी इस पर फैसला करेगी हम आपको जानकारी दे देंगे.” उन्होंने कहा, ‘‘यह उनका (पीसीबी) का फैसला है कि श्रृंखला की मेजबानी के लिए कौन का समय उनके अनुकूल है. हम आस्ट्रेलिया के लिए पांच जनवरी को रवाना होंगे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लंबी श्रृंखला के बाद खिलाडियों को चार-पांच दिन का आराम देना बेहद महत्वपूर्ण है. इसलिए आदर्श स्थिति यह है कि अगर आपको पांच को रवाना होगा है तो आप 30 (दिसंबर) तक खाली हो जाओ.”
भारत और पाकिस्तान के बीच जिस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए थे उसके अनुसार पीसीबी को दिसंबर में द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए भारत की मेजबानी करनी हैं लेकिन अब तक कोई ठोस फैसला नहीं हो पाया है. ठाकुर ने जोर देकर कहा कि बीसीसीआई ने शुरु से ही कह दिया था कि सरकार की स्वीकृति जरुरी है.
उन्होंने कहा, ‘‘इस करार के अनुसार पीसीबी को दिसंबर में तटस्थ स्थान पर भारत की मेजबानी करनी थी. पीसीबी अध्यक्ष और बीसीसीआई अध्यक्ष दुबई में मिले और फैसला किया कि हम श्रीलंका में श्रृंखला खेलेंगे और दोनों देश राजनीतिक स्वीकृति के लिए अपने अपने देश की सरकारों से स्वीकृति लेंगे.” ठाकुर ने कहा, ‘‘बीसीसीआई ने भारत सरकार को पत्र लिखा है लेकिन भारत-पाक रिश्ते हमेशा से ऐसे रहे हैं और ऐसा नहीं है कि पहली बार इस तरह श्रृंखला लटकी हुई है.
अगर आप पिछले 30 वर्षों को देखो को कई बार भारत-पाक श्रृंखला हुई और रुकी है. और काफी कुछ दोनों देशों के बीच रिश्ते पर निर्भर करता है.” प्रस्तावित श्रृंखला को लेकर कई बैठकों के बाद पीसीबी अध्यक्ष शहरयान खान ने कल स्वीकार किया था कि श्रृंखला के आयोजन के लिए समय तेजी से खत्म हो रहा है. लेकिन ठाकुर ने कहा कि उन्हें पीसीबी से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें पीसीबी अध्यक्ष ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है. जब तक हमें कुछ लिखित में नहीं मिल जाता या बीसीसीआई को नहीं बताया जाता तब तक मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं हूं.”
ठाकुर ने कहा, ‘‘देखिये पीसीबी मेजबान है और कितने समय में वे इसका आयोजन कर पाएंगे यह उन पर निर्भर करता है. लेकिन बीसीसीआई ने अपनी स्थिति साफ कर दी है कि हमें सरकार से स्वीकृति लेनी होगी और जब तक सरकार स्वीकृति नहीं देती तब तक बीसीसीआई कोई कदम नहीं उठाएगा.” उन्होंने कहा, ‘‘खिलाडियों की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है और सरकार का फैसला शीर्ष पर है. पाकिस्तान के संदर्भ में फैसले को लेकर किसी को काफी अन्य चीजों पर ध्यान नहीं देना होता.” इस बीच आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जोर देकर कहा कि भारत-पाक क्रिकेट के संबंध में गेंद सरकार के पाले में है.
उन्होंने कहा, ‘‘भारत-पाक श्रृंखला के बारे में मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि हमें अब भी सरकार के जवाब का इंतजार है. बीसीसीआई सचिव ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है और अब तक उन्होंने जवाब नहीं दिया है. जैसे ही हमें जवाब मिलेगा मैं आपको बता दूंगा.” शुक्ला ने कहा, ‘‘वैसे भी श्रृंखला के आयोजन के लिए समय की कमी है, पीसीबी ने भी यही चिंता जताई है. इसलिए सरकार के जवाब देने तक हम कुछ नहीं कह सकते.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें