नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज प्रो कुश्ती लीग की बैंगलुरु योद्धा टीम के सह मालिक बन गये. विराट दूसरे क्रिकेटर हैं जिन्होंने कुश्ती लीग में रुचि दिखाई है. इससे पहले रोहित शर्मा भी इस लीग की टीम के सहमालिक बने थे.
Advertisement
रोहित के बाद अब प्रो कुश्ती लीग से जुडे कप्तान विराट कोहली
नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज प्रो कुश्ती लीग की बैंगलुरु योद्धा टीम के सह मालिक बन गये. विराट दूसरे क्रिकेटर हैं जिन्होंने कुश्ती लीग में रुचि दिखाई है. इससे पहले रोहित शर्मा भी इस लीग की टीम के सहमालिक बने थे. प्रो कुश्ती लीग में बेंगलुरु योद्धा टीम […]
प्रो कुश्ती लीग में बेंगलुरु योद्धा टीम को शुक्रवार को यूपी वारियर्स से भिड़ना है. कोहली ने आज एक बयान में कहा,‘‘प्रो कुश्ती लीग और बेंगलुरु योद्धा के बारे में जानकर मैं बहुत रोमांचित हूं. बेंगलुरु शहर मेरे लिये अंजान जगह नहीं है. मै इस टीम से जुड़ कर खुश हूं. ”
बेंगलुरु टीम काफी मजबूत है इसमें नरसिंह पंचम यादव (74किलो), बजरंग पुनिया (65 किलो), संदीप तोमर (57किलो) उक्रेन के पावलो ओलीनिक (97 किलो) और 2012 लंदन ओलम्पिक खेलों के रजत पदक विजेता जार्जिया के डेवित मोदमानाशविली (125किलो) शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement