वार्नर और क्लार्क के शतक से आस्ट्रेलिया को 458 रनों की बढ़त

ब्रिसबेन : डेविड वार्नर और माइकल क्लार्क की शतकीय पारियों से आस्ट्रेलिया ने आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक कुल बढ़त 450 रन से अधिक की कर ली. सलामी बल्लेबाज वार्नर ने पहला एशेज टेस्ट शतक जड़ा और कप्तान क्लार्क ने अपना 25वां टेस्ट शतक और इंग्लैंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2013 12:14 PM

ब्रिसबेन : डेविड वार्नर और माइकल क्लार्क की शतकीय पारियों से आस्ट्रेलिया ने आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक कुल बढ़त 450 रन से अधिक की कर ली.

सलामी बल्लेबाज वार्नर ने पहला एशेज टेस्ट शतक जड़ा और कप्तान क्लार्क ने अपना 25वां टेस्ट शतक और इंग्लैंड के खिलाफ छठा सैकड़ा जमाया. आस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी के आधार पर 159 रन की बढ़त हासिल की थी.

चाय तक आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 299 रन बना लिये थे जिससे उनकी कुल बढ़त 458 हो गयी है. टेस्ट में पदार्पण कर रहे जार्ज बेली 33 और ब्रैड हैडिन एक रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

क्लार्क (113) पहली पारी में बल्लेबाजी में असफल रहे थे, लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी की. वह गाबा पर 114.33 के औसत से 1,029 रन बना चुके हैं. वार्नर (124) ने लंच के आधा घंटे बाद कामचलाउ स्पिनर जो रुट की गेंद पर तीन रन लेकर अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया लेकिन बाद में वह स्टुअर्ट ब्राड का शिकार बने. उन्होंने 154 गेंद में 13 चौके और एक छक्के से 124 रन बनाये.

क्लार्क और वार्नर ने 131 मिनट में 158 रन की भागीदारी निभायी. वार्नर ने एशेज शतक से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ (नाबाद 123), भारत (180) और दक्षिण अफ्रीका (119) के खिलाफ शतक जड़े थे.

क्लार्क ने चाय से कुछ देर पहले रुट की गेंद पर दो रन बनाकर शतक पूरा किया. इससे पहले सुबह के सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स (16) और तीसरे नंबर के बल्लेबाज शेन वाटसन (06) को सस्ते में आउट किया था.

Next Article

Exit mobile version