19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-पाक मैच की मेजबानी के लिये धर्मशाला सही स्थान : अनुराग ठाकुर

मुंबई : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश का पहाडी शहर धर्मशाला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च 2016 को आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के लीग चरण के मैच की मेजबानी के लिये सही माहौल उपलब्ध कराएगा. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के भी अध्यक्ष ठाकुर ने इस […]

मुंबई : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश का पहाडी शहर धर्मशाला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च 2016 को आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के लीग चरण के मैच की मेजबानी के लिये सही माहौल उपलब्ध कराएगा.

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के भी अध्यक्ष ठाकुर ने इस प्रतियोगिता के लांच के अवसर पर कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला का आयोजन किस स्थान पर जाएगा, इसको लेकर चली गर्मागर्म चर्चा को देखते हुए ठंडे मौसम की दरकार थी और ऐसे में धर्मशाला सही वातावरण मुहैया कराएगा. ”

भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘थोड़ी सी ठंडी जगह होनी चाहिए जहां पर इतना गरम मैच हो. ” भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 से द्विपक्षीय श्रृंखलाएं नहीं खेली गयी हैं. दोनों के बीच तटस्थ स्थान श्रीलंका में द्विपक्षीय श्रृंखला बहाल करने को लेकर अब भी अंतिम फैसला होना बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें