14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय हजारे ट्राफी : धौनी ने फिर किया निराश, तिवारी ने दिलायी झारखंड को जीत

बेंगलुरु : भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी लगातार तीसरे मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये लेकिन सौरभ तिवारी की 94 गेंदों पर 87 रन की पारी की बदौलत झारखंड आज यहां केरल को पांच विकेट से हराकर विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने में […]

बेंगलुरु : भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी लगातार तीसरे मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये लेकिन सौरभ तिवारी की 94 गेंदों पर 87 रन की पारी की बदौलत झारखंड आज यहां केरल को पांच विकेट से हराकर विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रहा. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये ग्रुप बी के इस मैच में सभी की निगाहधौनीपर टिकी थी.

झारखंड के सामने 237 रन का लक्ष्य था. धौनी ने तब क्रीज पर कदम रखा जबकि टीम तीन विकेट पर 80 रन बनाकर जूझ रही थी. धौनी 36 मिनट तक क्रीज पर टिके रहे. इस बीच उन्होंने 31 गेंदें खेली लेकिन केवल 18 रन बना पाये. उन्होंने युवा आफ स्पिनर फाबिद अहमद को वापस कैच थमाने से पहले अपनी पारी में एक चौका लगाया. ,धौनी के आउट होने से झारखंड का स्कोर चार विकेट पर 129 रन हो गया लेकिन तिवारी और कौशल सिंह (48) ने चौथे विकेट के लिये 75 रन की साझेदारी करके अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी.

झारखंड ने आखिर में 47 ओवर में पांच विकेट पर 240 रन बनाकर जीत हासिल की. इससे पहले केरल ने सलामी बल्लेबाज वी ए जगदीश (60) और कप्तान सचिन बेबी (61) के अर्धशतकों और इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 77 रन की साझेदारी की मदद से आठ विकेट पर 236 रन बनाये थे. झारखंड की तरफ से राहुल शुक्ला ने 47 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि कप्तान वरुण आरोन ने दस ओवर में 52 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें