ड्यूनेडिन : न्यूजीलैंड ने आज यहां अंतिम दिन श्रीलंका के बाकी बचे सात विकेट निकालकर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 122 रन की जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के सामने 405 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था. श्रीलंका के पास समय पर्याप्त था लेकिन उसके बल्लेबाज जरुरी संयम दिखाने में नाकाम रहे और आखिरी दिन लंच के बाद उसकी पूरी टीम 282 रन पर सिमट गयी.
श्रीलंका के चोटी के दो बल्लेबाजों दिनेश चंदीमल और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने दिन का खेल शुरु होने पर कुछ देर तक संघर्ष किया और चौथे विकेट के लिये 56 रन जोड़े, लेकिन तीन ओवर के अंदर एक ही स्कोर पर इन दोनों के आउट होने से न्यूजीलैंड की जीत का रास्ता साफ हो गया. मैथ्यूज ( 25 ) को नील वैगनर ने बोल्ड किया जबकि इसके 17 गेंद बाद माइकल सैंटनर ने श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले चंदीमल ( 58 ) को पवेलियन की राह दिखायी.
न्यूजीलैंड की यह श्रीलंका पर यह पिछले तीन वर्षों में लगातार तीसरी जीत है. ब्रैंडन मैकुलम के अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 267 रन पर समाप्त घोषित करने के साहसिक फैसले के बाद श्रीलंका के पास 405 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पांच सत्र से भी अधिक का समय था. आज सुबह जब श्रीलंका ने तीन विकेट पर 109 रन से आगे खेलना शुरु किया तो पिछले दिन बारिश के कारण व्यवधान के कारण बर्बाद हुए समय की भरपाई करने के लिए खेल आधे घंटे पहले शुरु किया गया. श्रीलंका तब लक्ष्य से 296 रन पीछे था और उसकी उम्मीदें अनुभवी चंदीमल और मैथ्यूज पर टिकी थी.
न्यूजीलैंड ने यह साझेदारी तोड़ने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किये. यहां तक कि ट्रेंट बोल्ट ने अपनी ग्रिप भी बदली लेकिन वह एक साल बाद वापसी करने वाले वैगनर थे जिन्होंने मैथ्यूज पर लगातार दो शार्ट पिच गेंदें करके इस साझेदारी को तोड़ने की नींव रखी. श्रीलंकाई कप्तान को उम्मीद थी कि तीसरी गेंद भी शार्ट पिच ही आएगी लेकिन वैगनर ने फुललेंथ गेंद की जो मैथ्यूज का मिडिल स्टंप उखाड़ गयी. इसके तुरंत बाद सैंटनर ने चंदीमल को पगबाधा आउट कर दिया.
अपना 24वां टेस्ट खेल रहे इस 26 वर्षीय बल्लेबाज ने गेंद पुश करने की कोशिश की लेकिन चूक गये और गेंद विकेट के आगे उनके पैड से टकरा गयी. कितुरुवान वितांगे ने आक्रमण की नीति अपनायी। उन्होंने टिम साउथी की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले अपनी 38 रन की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. लंच के समय श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 224 रन था। इसके बाद बाकी बचे चार विकेट 11 ओवर में 58 रन जोडकर निकले गये. न्यूजीलैंड की तरफ से साउथी ने 52 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि बोल्ट, वैगनर और सैंटनर ने दो . दो विकेट हासिल किये.