श्रीलंका को संगकारा युग से आगे बढ़ने की जरुरत : मैथ्यूज

ड्यूनेडिन : श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का मानना है कि अब समय आ गया है जबकि पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों माहेला जयवर्धने और कुमार संगकारा को लेकर बात करनी बंद करनी होगी. जयवर्धने के 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने और संगकारा के इस साल उनके नक्शेकदम पर चलने के बाद श्रीलंकाई टीम संघर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 3:33 PM

ड्यूनेडिन : श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का मानना है कि अब समय आ गया है जबकि पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों माहेला जयवर्धने और कुमार संगकारा को लेकर बात करनी बंद करनी होगी. जयवर्धने के 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने और संगकारा के इस साल उनके नक्शेकदम पर चलने के बाद श्रीलंकाई टीम संघर्ष कर रही है. उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में भी 122 रन से हार का सामना करना पडा.

मैथ्यूज ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमारे खिलाडियों ने जज्बा दिखाया और हार नहीं मानी हालांकि एक अपना पहला मैच खेल रहा था जबकि कोई अपना दूसरा या तीसरा मैच खेल रहा था. ” उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं, केवल मानसिकता बदलने की जरुरत है. हम हमेशा संगकारा और माहेला के टीम में नहीं होने की बात करते हैं. यह बीती हुई बात है और अब उससे आगे बढ चुके हैं. हमारे खिलाडियों को अब जिम्मेदारी लेकर रन बनाने होंगे. ”

Next Article

Exit mobile version