कोलकाता : एटलेटिको कोलकाता भले ही इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले चरण के सेमीफाइनल में चेन्नईयिन एफसी से 0-3 से हारने के कारण बाहर होने के कगार पर पहुंच गया लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को अब भी उम्मीद है कि उनकी टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रहेगी.
Advertisement
गांगुली को अब भी एटीके के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद
कोलकाता : एटलेटिको कोलकाता भले ही इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले चरण के सेमीफाइनल में चेन्नईयिन एफसी से 0-3 से हारने के कारण बाहर होने के कगार पर पहुंच गया लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को अब भी उम्मीद है कि उनकी टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रहेगी. एटीके के […]
एटीके के सह मालिक गांगुली ने आज यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यह मुश्किल है लेकिन टीम ने पहले भी चार गोल के अंतर से जीत दर्ज की है. हम भले ही तीन गोल से पीछे चल रहे हैं लेकिन तब भी हम आगे बढ़ सकते हैं. ” दूसरे चरण का सेमीफाइनल बुधवार को यहां विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में होगा और गांगुली ने स्वीकार किया कि पुणे में पहले चरण में उनकी टीम ने लचर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, ‘‘चेन्नई ने हमसे बेहतर खेल दिखाया. आप हमेशा चैंपियन नहीं बन सकते हो.
जर्मनी और ब्राजील अच्छी टीमें है लेकिन क्या उन्होंने हमेशा विश्व कप जीता है. हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया. ” गांगुली ने आईपीएल में खिलाडियों के ड्राफ्ट पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया. उनसे पूछा गया कि क्या भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को पुणे को लेना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘‘टीम मालिकों को फैसला करने दीजिए. मैं इसमें शामिल नहीं हूं. ”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement