बड़ा सवाल : कौन होगा राजकोट का कप्तानी, रैना या मैकुलम
नयी दिल्ली : इंटेक्स के स्वामित्व वाली राजकोट की टीम ने भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ सुरेश रैना को आज आईपीएल ड्राफ्ट में सबसे पहले चुना और पूरी संभावना है कि वह इस नई इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी की कमान संभालेंगे. रैना को ड्राफ्ट प्रणाली से राजकोट फ्रेंचाइजी ने 12 करोड़ 50 लाख रुपये […]
नयी दिल्ली : इंटेक्स के स्वामित्व वाली राजकोट की टीम ने भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ सुरेश रैना को आज आईपीएल ड्राफ्ट में सबसे पहले चुना और पूरी संभावना है कि वह इस नई इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी की कमान संभालेंगे.
रैना को ड्राफ्ट प्रणाली से राजकोट फ्रेंचाइजी ने 12 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा और उन्हें कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रैना इससे पहले नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की गैरमौजूदगी में कुछ मौकों पर सीमित ओवरों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं जबकि कुछ मौकों पर उन्होंने अपनी पिछली फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान भी संभाली है.
ड्राफ्ट के नतीजों की घोषणा के तुरंत बाद रैना ने ट्वीट किया, ‘‘आईपीएल में खूबसूरत शहर राजकोट के लिए खेलने को लेकर रोमांचित हूं. टीम के नये साथियों और गुजरात के लोगों के समर्थन को लेकर उत्सुक हूं.’ पुणे टीम ने धौनी को चुना है और वही कप्तानी के लिए स्वाभाविक पसंद भी हैं. राजकोट की फ्रेंचाइजी की नजरें निश्चित तौर पर रैना पर ही टिकी होगी जिन्होंने आईपीएल के आठ सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है.
स्थानीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी राजकोट की टीम में हैं लेकिन वह कप्तानी की दौड़ में शामिल नहीं हैं. कप्तानी की दौड में एक अन्य दावेदार न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम हैं जो आईपीएल के दूसरे सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुआई कर चुके हैं.