केसीए को 30 साल के लिए लीज पर मिला नेहरु स्टेडियम

कोच्चि : शहर को टेस्ट और अन्य मैचों के आयोजन का स्थायी स्थल बनाने के लक्ष्य के साथ केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने कलूर स्थित जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम के आधुनिकीकरण की योजना बनाई है जो उसे 30 साल के लिए लीज पर मिला है.ग्रेटर कोचीन विकास प्राधिकरण (जीसीडीए) ने स्टेडियम को केसीए को 30 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2013 7:30 PM

कोच्चि : शहर को टेस्ट और अन्य मैचों के आयोजन का स्थायी स्थल बनाने के लक्ष्य के साथ केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने कलूर स्थित जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम के आधुनिकीकरण की योजना बनाई है जो उसे 30 साल के लिए लीज पर मिला है.ग्रेटर कोचीन विकास प्राधिकरण (जीसीडीए) ने स्टेडियम को केसीए को 30 साल के लिए लीज पर देने का फैसला किया है.

इस फैसले का स्वागत करते हुए केसीए अध्यक्ष टीसी मैथ्यू ने कहा कि कोच्चि के टेस्ट, अंतरराष्ट्रीय वनडे और टी20 तथा आईपीएल मैचों के स्थायी आयोजन स्थल बनने की दिशा में यह पहला कदम है.

केसीए ने बयान में कहा कि जीसीडीए से सलाह मशविरे के बाद स्टेडियम में आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने और इसके ढांचे के आधुनिकीकरण पर अंतिम फैसला किया जाएगा.

कोच्चि ने 1997-98 में पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी की थी और 55 हजार दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम अब तक नौ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version