राजकोट टीम में भारतीय कप्तान के पक्ष में सुनील गावस्कर

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आज सुझाव दिया कि आईपीएल की नयी टीम राजकोट में भारतीय कप्तान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्थानीय खिलाडियों को जानने वाले को कप्तान बनाना तर्कसंगत फैसला होगा. मोबाइल कंपनी इंटेक्स ने राजकोट फ्रेंचाइजी को खरीदा है और उसने आईपीएल ड्राफ्ट मे आज सुरेश रैना, स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 8:16 PM

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आज सुझाव दिया कि आईपीएल की नयी टीम राजकोट में भारतीय कप्तान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्थानीय खिलाडियों को जानने वाले को कप्तान बनाना तर्कसंगत फैसला होगा.

मोबाइल कंपनी इंटेक्स ने राजकोट फ्रेंचाइजी को खरीदा है और उसने आईपीएल ड्राफ्ट मे आज सुरेश रैना, स्थानीय खिलाडी रविंद्र जडेजा, न्यूजीलैंड के सुपर स्टार ब्रैंडन मैकुलम और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेम्स फाकनर को चुना.

गावस्कर ने ‘एनडीटीवी’ से कहा, ‘‘आईपीएल में यह तर्कसंगत होगा कि टीम के पास भारतीय कप्तान हो. वह स्थानीय खिलाडियों को जानता है. स्थानीय खिलाडियों के मजबूत और कमजोर पक्षों को जानता है. और अगर आप ब्रैंडन मैकुलम को कप्तान बनाते हो तो भारतीय कोच की जरुरत पडेगी.’ गावस्कर का हालांकि मानना है कि पुणे फ्रेंचाइजी प्रबल दावेदार होगी क्योंकि उसके पास भारतीय एकदिवसीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी टीम जिसमें धौनी है वह प्रबल दावेदार के रुप में शुरुआत करेगी. वह जिस तरक का क्रिकेट खेलता है अकेले दम पर मैच का नक्शा बदल सकता है. पुणे के पास बेहतरीन फार्म में चल रहे अश्विन और फाफ डु प्लेसिस हैं. किसी भी टीम में संतुलन अहम है. मुझे लगता है कि पुणे की टीम राजकोट की तुलना में मजबूत है.’

Next Article

Exit mobile version