धौनी के खिलाफ पूरी खेल भावना से खेलेंगे : रैना
राजकोट : चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से पहले आठ सत्र एक साथ खेलने वाले सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धौनी अब इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र में टीम राजकोट और टीम पुणे के मैच के दौरान आमने सामने होंगे. रैना से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह प्रस्पर्धी बने […]
राजकोट : चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से पहले आठ सत्र एक साथ खेलने वाले सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धौनी अब इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र में टीम राजकोट और टीम पुणे के मैच के दौरान आमने सामने होंगे.
रैना से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह प्रस्पर्धी बने रहेंगे और साथ ही पूर्व आईपीएल कप्तान के खिलाफ खेलने के दौरान ‘खेल भावना’ की कोई कमी नहीं होगी. रैना राजकोट के हालात से अच्छी तरह वाकिफ हैं जिसका उन्हें फायदा पहुंचेगा. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं राजकोट के हालात से काफी अच्छी तरह वाकिफ हूं क्योंकि मैंने यहां अंडर 16 और अंडर 19 वर्ग में कई जूनियर मैच खेले हैं.’
भारत और सुपरकिंग्स टीम के साथी रविंद्र जडेजा को भी राजकोट की टीम ने चुना है और इस बारे में पूछने पर रैना ने कहा, ‘‘जडेजा स्थानीय खिलाड़ी है. हम दोनों यहां के हालात से वाकिफ हैं और हम इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करेंगे.’ आईपीएल का अगला सत्र नौ अप्रैल से 29 मई तक खेला जाएगा.