आईपीएल के अगले सीजन में आमने-सामने होंगे चेन्नई के स्टार खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को प्रतिबंधित किये जाने के बाद आईपीएल के अगले सीजन के लिए दो नयी टीमों का चयन किया गया है. साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ियों का ड्राफ्ट भी हो चुका है. इस ड्राफ्ट की जो बड़ी बात है कि अब चेन्नई सुपर किंग्स […]
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को प्रतिबंधित किये जाने के बाद आईपीएल के अगले सीजन के लिए दो नयी टीमों का चयन किया गया है. साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ियों का ड्राफ्ट भी हो चुका है. इस ड्राफ्ट की जो बड़ी बात है कि अब चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, और ब्रेंडन मैकुलम एक दूसरे के साथी नहीं रहे. महेंद्र सिंह धौनी पुणे के लिए खेलेंगे, तो सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और मैकुलम राजकोट के लिए. ऐसे में एक सवाल यह है कि क्या आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम मानी जाने वाली चेन्नई के खिलाड़ी एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे.
धौनी और रैना थे सर्वश्रेष्ठ जोड़ीदार
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए जोड़ीदार के रूप में आईपीएल में महेंद्र सिंह धौनी और सुरेश रैना ने शानदार प्रदर्शन किया है. रैना तो आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं . ऐसे में जब यह दोनों खिलाड़ी अलग-अलग टीमों के लिए खेलेंगे, तो उनके प्रदर्शन पर कितना असर पड़ेगा यह भी ध्यान देने वाली बात होगी. हालांकि राजकोट के लिए चुने जाने के बाद रैना ने प्रतिक्रिया दी थी कि वह बहुत खुश हैं और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं.
धौनी के ‘सर’ जडेजा अब करेंगे उनके सामने बॉलिंग
कभी धौनी के पसंदीदा खिलाड़ी रहे जडेजा अब उनके खिलाफ गेंदबाजी करेंगे. धौनी जडेजा पर काफी विश्वास करते थे और दोनों की सूझबूझ से चेन्नई ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कई मैच में शिकस्त दी थी.
आईपीएल में आमने-सामने होंगे अश्विन और रैना
रैना के बारे में यह कहा जाता है कि उन्हें स्पिन गेंदबाजी को खेलने में महारत हासिल है. वहीं अश्विन फिरकी के जादूगर माने जाते हैं. ऐसे में जब यह दोनों आमने-सामने होंगे, तो दर्शकों को बहुत मजा आयेगा.
जानिए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ियों के बारे में जो अब पुणे और राजकोट की तरफ से खेलेंगे.
पुणे एमएस धौनी,सुरेश रैना राजकोट, अजिंक्य रहाणे राजकोट, रविंद्र जडेजा राजकोट, रविचंद्र अश्विन पुणे, ब्रेंडन मैकुलम राजकोट, स्टीवन स्मिथ पुणे, जेम्स फाकनर राजकोट, डु प्लेसिस पुणे और ब्रावो राजकोट के लिए चुने गये हैं.