रांची के मोनू इंडिया अंडर-19 टीम में

* जेएससीए ने मोनू को तीन बार बेस्ट बॉलर का अवार्ड दिया * तीन बार मोनू का चयन एनसीए बेंगलुरु के लिए किया गया * दो बार जोनल क्रिकेट अकादमी के लिए चयनित हो चुके हैं रांची : रांची के तेज गेंदबाज मोनू कुमार सिंह का चयन इंडिया अंडर-19 टीम में किया गया है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 7:40 AM

* जेएससीए ने मोनू को तीन बार बेस्ट बॉलर का अवार्ड दिया

* तीन बार मोनू का चयन एनसीए बेंगलुरु के लिए किया गया

* दो बार जोनल क्रिकेट अकादमी के लिए चयनित हो चुके हैं

रांची : रांची के तेज गेंदबाज मोनू कुमार सिंह का चयन इंडिया अंडर-19 टीम में किया गया है. यह जानकारी बुधवार को देर शाम जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने दी. मोनू बचपन से ही होनहार क्रिकेटर रहे हैं. जब वह आठ वर्ष के थे, तभी उनके पिता ने उन्हें साईं क्रिकेट कोचिंग सेंटर में डाल दिया. सेंटर के कोच माणिक घोष की देखरेख में मोनू ने क्रिकेट के गुर सीखे. इस दौरान उन्होंने रांची जिला बी डिवीजन, ए डिवीजन, सुपर डिवीजन क्रिकेट में साईं क्रिकेट कोचिंग सेंटर का प्रतिनिधित्व किया. 2012 में उनका चयन मेकन क्रिकेट टीम के लिए किया गया और उन्हें टीम में मासिक वजीफे (स्टाइपेंड) पर रखा गया.

उनकी उम्दा गेंदबाजी के कारण ही झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने तीन बार उन्हें बेस्ट बॉलर का अवार्ड दिया. इसके अलावा तीन बार मोनू का चयन नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बेंगलुरु के लिए किया गया. दो बार वह जोनल क्रिकेट अकादमी के लिए भी चयनित हुए.

इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान गौतम गंभीर भी मोनू की गेंदबाजी के कायल हैं. दरअसल रांची में आइपीएल के मैच खेलने पहुंची केकेआर की टीम को कुछ स्थानीय गेंदबाज प्रैक्टिस करवा रहे थे. इन गेंदबाजों में मोनू सिंह भी शामिल थे. उन्होंने केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर को अपनी तेज गेंदों से काफी परेशान किया था. मोनू की गेंदबाजी से गंभीर काफी प्रभावित हुए और गंभीर ने मोनू की जम कर तारीफ भी की. वर्तमान में मोनू ईस्ट जोन अंडर-19 क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इंदौर में मैच खेल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version