17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली ने सचिन-धौनी को पछाड़ा, गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च किये गये

नयी दिल्‍ली : भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली की ख्‍याती दिनों दिन शिखर पर चढ़ती नजर आ रही है. कोहली को जब से टेस्‍ट टीम का कप्‍तान बनाया गया है टीम का प्रदर्शन भी काफी हद तक सुधर गयी है. कोहली की अगुआई में भारतीय टेस्‍ट टीम ने लगातार तो श्रृंखला जीती है. […]

नयी दिल्‍ली : भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली की ख्‍याती दिनों दिन शिखर पर चढ़ती नजर आ रही है. कोहली को जब से टेस्‍ट टीम का कप्‍तान बनाया गया है टीम का प्रदर्शन भी काफी हद तक सुधर गयी है. कोहली की अगुआई में भारतीय टेस्‍ट टीम ने लगातार तो श्रृंखला जीती है.

श्रीलंका को उसी की धरती में मात देने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम को 3-0 से रौंद कर उसकी लगातार 9 जीत के रिकार्ड को तोड़ दिया. इधर गूगल सर्च मामले में कोहली ने क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वनडे टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी को पीछे छोड़ दिया है.

2015 में विराट कोहली गूगल में सबसे अधिक सर्च किया जाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. इस मामले में कोहली ने महान फुटबॉलर लियोनल मेसी को भी पीछे छोड़ दिया है. गूगल सर्च के मामले में कोहली दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गये हैं. दूसरे नंबर पर मेसी हैं. तीसरे नंबर पर सचिन और धौनी चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्‍हें सबसे अधिक गूगल पर सर्च किया गया.

गूगल द्वारा बुधवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार टॉप 10 खिलाडियों में 6 भारतीय ही हैं, जिन्हें गूगल में सबसे अधिक सर्च किये गये. गैर क्रिकेट खिलाडियों की सूची में टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा भी पीछे नहीं हैं. टॉप 10 खिलाडियों में सानिया सातवें नंबर पर मौजूद हैं. सूची में रोहित शर्मा आठवें स्‍थान पर और युवराज सिंह नौवें स्‍थान पर मौजूद हैं. दसवें नंबर पर टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें