दक्षिण एशिया में यूनिसेफ के ब्रांड एंबेसडर बने तेंदुलकर

मुंबई: हाल में संन्यास लेने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आज दक्षिण एशिया के लिये यूनिसेफ का पहला ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया और अब वह इस क्षेत्र में स्वच्छता और सफाई को बढावा देने के लिये काम करेंगे. तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मुझे मेरी जिंदगी की इस शानदार दूसरी पारी शुरु करने का मौका देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 7:27 PM

मुंबई: हाल में संन्यास लेने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आज दक्षिण एशिया के लिये यूनिसेफ का पहला ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया और अब वह इस क्षेत्र में स्वच्छता और सफाई को बढावा देने के लिये काम करेंगे.

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मुझे मेरी जिंदगी की इस शानदार दूसरी पारी शुरु करने का मौका देने के लिये शुक्रिया. मैं यूनिसेफ के लिये ब्रांड एंबेसडर बनकर उत्साहित हूं और अपनी सर्वश्रेष्ठ योग्यता के हिसाब से सेवा करुंगा. यह पारी मेरे लिये वास्तव में बेहद महत्वपूर्ण है और इसलिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करुंगा. ’’ यह स्टार बल्लेबाज पिछले आठ से दस साल से इस वैश्विक संगठन से जुड़ा है. उन्हें आज दो साल के लिये दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिये एंबेसडर नियुक्त किया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि दुनिया की 36 जनसंख्या के पास सुरक्षित और साफ शौचालय नहीं है.. आज के युग में आम आदमी के पास इस तरह की मूलभूत सुविधाएं नहीं होने की बात पचा पाना वास्तव में मुश्किल है. ’’ तेंदुलकर ने कहा, ‘‘यदि कोई व्यक्ति खुले में शौच करता है और ऐसा मां के साथ होता है क्योंकि अधिकतर परिवारों में मां ही घर को चलाती है. वह पूरे परिवार के सदस्यों के लिये खाना बनाती है, वह बच्चे को अपने हाथ से खाना खिलाती है, क्योंकि किसी भी मां और बच्चे के साथ ऐसा लगाव होता है. और यदि हाथ साबुन से नहीं धोए गये हों तो आप परिणाम की कल्पना कर सकते हो. इससे बच्चे की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है. एक प्रौढ़ की लापरवाही से कोई बच्चा अपनी जिंदगी नहीं गंवा सकता. ’’

Next Article

Exit mobile version