ऑस्ट्रेलिया दौरा : टी-20 में युवराज-भजन की वापसी, रैना वनडे से बाहर

नयी दिल्ली : भारतीय टीम का एलान आज ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कर दिया गया. युवराज सिंह और हरभजन सिंह की एक बार फिर टीम में वापसी हुई है. मोहित शर्मा को अनफिट होने के कारण टीम की सूची में शामिल नहीं किया गया था. टीम में क्रिकेटर ऋषि को पहली बार मौका दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:19 PM

नयी दिल्ली : भारतीय टीम का एलान आज ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कर दिया गया. युवराज सिंह और हरभजन सिंह की एक बार फिर टीम में वापसी हुई है. मोहित शर्मा को अनफिट होने के कारण टीम की सूची में शामिल नहीं किया गया था. टीम में क्रिकेटर ऋषि को पहली बार मौका दिया गया है. संदीप पाटिल ने पत्रकारों को बताया कि युवराज सिंह की टीम में वापसी से कप्तान महेंद्र सिंह धौनी काफी खुश हैं.

चयन समीति ने लगभग एक घंटे से ज्यादा देर तक हुई बैठक के बाद खिलाड़ियों का नाम तय किया.

कई खिलाड़ियों को लेकर काफी माथापच्ची की गयी. दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में बीसीसीआई की बैठक हुई. खिलाडि़यों के नाम का एलान लगभग 6 बजे होना था लेकिन तय समय से ज्यादा समय लगे और काफी चर्चा के बाद खिलाड़ियों का नाम तय किया गया. भारतीय टीम 12 जनवरी से शुरु हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. सबसे पहले आठ खिलाड़ियों का नाम तय कर लिया गया लेकिन बाकि खिलाड़ियों के नाम चयन करने में काफी परेशानी हुई.
कौन- कौन है टी-20 टीम में
महेंद्र सिंह धैौनी( कप्तान) , शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, आजिक्य रहाणे, युवराज सिंह, सुरेश रैना, अश्विन, रविंद्र जडेजा, शामी अहमद, हरभजन सिंह, उमेश यादव, हार्दिक पांडया, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा
वनडे की टीम
महेंद्र सिंह धौनी ( कप्तान) , शिखर धवन, विराट कोहली, आजिक्य रहाणे, मनीष, अश्विन, जडेजा, शामी अहमद, अक्षत पटेल, इशांत शर्मा, उमेश यादव , गुरकीरत, ऋषि, सरन

Next Article

Exit mobile version