Loading election data...

केन विलियमसन दुनिया के नंबर एक टेस्‍ट बल्‍लेबाज

नयी दिल्‍ली : न्‍यूजीलैंड के चोटी के बल्‍लेबाज केन विलियमसन दुनिया के टॉप बल्‍लेबाज बन गये हैं. आईसीसी की ताजी टेस्‍ट बल्‍लेबाजों की रैंकिंग में विलियमसन 889 अंक के साथ टॉप पर बन हुए हैं. विलियमसन का इस साल टेस्ट क्रिकेट में औसत 90.15 रहा जो सर्वश्रेष्ठ था जबकि दूसरे स्थान पर रहे ऑस्ट्रेलिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 3:53 PM

नयी दिल्‍ली : न्‍यूजीलैंड के चोटी के बल्‍लेबाज केन विलियमसन दुनिया के टॉप बल्‍लेबाज बन गये हैं. आईसीसी की ताजी टेस्‍ट बल्‍लेबाजों की रैंकिंग में विलियमसन 889 अंक के साथ टॉप पर बन हुए हैं. विलियमसन का इस साल टेस्ट क्रिकेट में औसत 90.15 रहा जो सर्वश्रेष्ठ था जबकि दूसरे स्थान पर रहे ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजेस का औसत 76.83 रहा. विलियमसन ने एक कैलेंडर वर्ष में 1172 टेस्ट रन का न्यूजीलैंड का रिकार्ड बनाया.

टेस्‍ट रैंकिंग में इंग्‍लैंड के जो रूट 886 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं. तीसरे स्‍थान पर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 881 अंकों के साथ मौजूद हैं. टॉप टेन में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं. विलियमसन ने एक वर्ष में 1172 रन बनाये हैं, इसके साथ ही उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड की ओर से रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है.

श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 108 रनों की पारी खेलने वाले बल्‍लेबाज विलियमसन ने इस साथ 90.15 के औसत ने कुल 1172 रन बनाये हैं. टेस्‍ट कैरियर में 13 शतक लगाने वाले विलियमसन ने इस साल अब तक कुल 5 शतक लगाया है. विलियमसन की बराबरी पर ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीवन स्मिथ ने भी इस साल अब तक कुल 5 शतक जमाये हैं.

विलियमसन ने न्‍यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक शतक बनाने के मामले में रोस टेलर के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं और वो अब केवल मार्टिन क्रो (17 शतक) से पीछे रह गये हैं. आज केन विलियमसन के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में पांच विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला जीत ली.

विलियमसन का यह 13वां और इस साल का पांचवां टेस्ट शतक था. जीत के लिए 189 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड को आज चौथे दिन 47 रन की जरुरत थी. बी जे वाटलिंग ने विजयी रन लिया लेकिन जीत के सूत्रधार विलियमसन रहे. वह 108 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 164 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया.

Next Article

Exit mobile version