श्रीलंका पर आसान जीत से भारत अंडर-19 ने श्रृंखला जीती

कोलंबो : बायें हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज खालिद अहमद की अगुवाई में अनुशासित गेंदबाजी तथा सलामी बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर के अर्धशतक की मदद से भारत अंडर-19 ने आज यहां मेजबान श्रीलंका को एकतरफा फाइनल में 97 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से हराकर त्रिकोणीय अंडर-19 श्रृंखला जीती. भारतीय टीम के सामने जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 5:41 PM

कोलंबो : बायें हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज खालिद अहमद की अगुवाई में अनुशासित गेंदबाजी तथा सलामी बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर के अर्धशतक की मदद से भारत अंडर-19 ने आज यहां मेजबान श्रीलंका को एकतरफा फाइनल में 97 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से हराकर त्रिकोणीय अंडर-19 श्रृंखला जीती. भारतीय टीम के सामने जीत के लिये 159 रन का लक्ष्य था.

सुंदर (56) और रिषभ पंत (35) ने पहले विकेट के लिये 89 रन जोडकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी जिससे बीच में कुछ विकेट गंवाने के बावजूद टीम 33.5 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करने में सफल रही. इससे पहले श्रीलंका अंडर-19 टीम का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हुआ.

भारत की तरफ से नई गेंद संभालने वाले अवेश खान (24 रन देकर दो विकेट) और खालिद (29 रन देकर तीन विकेट) ने उसका शीर्ष क्रम झकझोर दिया. श्रीलंकाई टीम के सात विकेट 81 रन पर आउट हो चुके थे. विशाद रंदिका डिसिल्वा (56) ने ऐसे समय में अर्धशतकीय पारी खेली और दमिता सिल्वा (23) के साथ आठवें विकेट के लिये 61 रन की साझेदारी की.

श्रीलंका ने 47.2 ओवर में 158 रन बनाये. भारत की तरफ से खालिद और अवेश के अलावा शुभम मावी और मयंक डागर ने भी शानदार गेंदबाजी और दो-दो विकेट हासिल किये. उनके इस प्रयास से भारतीय टीम तीन देशों के इस टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान भी जारी रखने में सफल रही. टूर्नामेंट की तीसरी टीम इंग्लैंड की थी जो एक भी मैच नहीं जीत पायी.

Next Article

Exit mobile version