चंदीला के मुद्दे पर इस हफ्ते फैसला करेगा बीसीसीआई

मुंबई : अध्यक्ष शशांक मनोहर की अगुआई में बीसीसीआई का तीन सदस्यीय अनुशासन पैनल इस हफ्ते बैठक करके क्रिकेटर अजित चंदीला और हिकेन शाह के भविष्य पर फैसला करेगा जिन पर क्रमश: 2013 और इस साल आईपीएल मैच फिक्स करने का प्रयास करने का आरोप है. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार यहां 24 दिसंबर को बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:49 PM

मुंबई : अध्यक्ष शशांक मनोहर की अगुआई में बीसीसीआई का तीन सदस्यीय अनुशासन पैनल इस हफ्ते बैठक करके क्रिकेटर अजित चंदीला और हिकेन शाह के भविष्य पर फैसला करेगा जिन पर क्रमश: 2013 और इस साल आईपीएल मैच फिक्स करने का प्रयास करने का आरोप है.

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार यहां 24 दिसंबर को बैठक करने वाले पैनल के पास आईपीएल मैचों में स्पाट फिक्सिंग की कोशिश का प्रयास करने वालों क्रिकेटरों को सजा देने का अधिकार है जिसमें आजीवन प्रतिबंध भी शामिल है. चंदीला को पुलिस ने 2013 में राजस्थान रायल्स टीम के अपने साथियों एस श्रीसंत और अंकित चव्हाण के साथ आईपीएल मैचों को स्पाट फिक्सिंग करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया था. बीसीसीआई ने श्रीसंत और चव्हाण दोनों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है.

बीसीसीआई ने हालांकि अब तक चंदीला को दी जाने वाली सजा पर फैसला नहीं किया है जिन्हें दो साल पहले इस प्रकरण के सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया था. बीसीसीआई साथ ही मुंबई के रणजी ट्राफी क्रिकेट हिकेन शाह की सजा पर भी फैसला करेगा जिन पर इस साल आईपीएल से पहले बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है.

शाह को भी बाद में निलंबित किया गया था. अनुशासन पैनल में मनोहर के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह सदस्य के रुप में शामिल हैं. इस बीच बोर्ड के सूत्र के अनुसार बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का बोर्ड एक दिन पहले 23 दिसंबर को यहां क्रिकेट सेंटर में बैठक करेगा और एनसीए के ढांचे और बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी कोचों की नियुक्ति पर फैसला करेगा. एनसीए बोर्ड के प्रमुख सौराष्ट्र के निरंजन शाह हैं जबकि पूर्व टेस्ट क्रिकेट दिलीप वेंगसरकर और चेतन चौहान इसके सदस्यों में शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version