दुबई : पूर्व साथी वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली 28 जनवरी से शुरु होने वाले मास्टर्स चैंपियन्स लीग (एमसीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में आमने सामने होंगे. एमसीएल ने आज टूर्नामेंट का कार्यक्रम घोषित किया जिसका ग्रैंड फिनाले 13 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
यह टूर्नामेंट दुबई के अलावा शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भी खेला जाएगा. शुरुआती मैच लिब्रा लीजेंड्स और जेमिनी अरेबियन्स के बीच खेला जाएगा. इसमें गांगुली, ग्रीम स्वान और जाक कैलिस जैसे सितारे लीजेंड्स की तरफ से अरेबियन्स के सहवाग, कुमार संगकारा और मुथैया मुरलीधरन का सामना करेंगे. सेमीफाइनल 11 और 12 फरवरी को जबकि फाइनल 13 फरवरी को होगा. ये तीनों मैच दुबई में खेले जाएंगे.