धौनी में अब भी काफी क्रिकेट बाकी : गांगुली

जमशेदपुर : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आज भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ करते हुए कहा कि अब भी उनमें काफी क्रिकेट बची हुई है. गांगुली ने आज यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘धौनी बेहतरीन क्रिकेटर है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानदंड तय किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 10:16 PM

जमशेदपुर : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आज भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ करते हुए कहा कि अब भी उनमें काफी क्रिकेट बची हुई है. गांगुली ने आज यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘धौनी बेहतरीन क्रिकेटर है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानदंड तय किये हैं. उनमें अब भी कुछ साल तक भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये क्रिकेट बची हुई है. ”

गांगुली से पूछा गया कि अगले विश्व कप में भारत का कप्तान कौन होगा, उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप 2019 में होना है और हमारे पास वनडे कप्तान पर फैसला करने के लिये काफी समय है. ” उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी धौनी के स्तर तक पहुंचने के लिये कड़ी मेहनत और अच्छा प्रदर्शन करना होगा जिन्होंने क्रिकेट जगत में कुछ मानदंड तय किये हैं. ”
गांगुली से पूछा गया कि भारतीय टीम में उनकी तरह की आक्रामकता कौन रखता है तो उन्होंने कहा कि विराट कोहली. ‘‘वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और देश की अगुवाई करने के लिये काफी कुशल है. ” कैब अध्यक्ष ने युवराज सिंह की आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये टी20 टीम में वापसी का भी स्वागत किया. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित करेगा. ”
भारत पाक श्रृंखला के बारे में गांगुली ने कहा, ‘‘प्रत्येक चाहता है कि भारत-पाकिस्तान श्रृंखला बहाल हो क्योंकि इन दोनों देशों के बीच मैच रोमांचक होते हैं. हम चाहते हैं कि श्रृंखला हो लेकिन सब कुछ बोर्ड के हाथों में नहीं है. इस संबंध में सरकार को फैसला करना होता है. ”

Next Article

Exit mobile version