यूनिस ने आईसीसी से टेस्ट पिचों में एकरुपता की अपील की
कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल में समाप्त हुई श्रृंखला की पिचों को टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं करार देते हुए आईसीसी से विश्व भर में लंबी अवधि के प्रारुप के लिये पिचों में एकरुपता लाने की अपील की. भारत ने चार टेस्ट मैचों […]
कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल में समाप्त हुई श्रृंखला की पिचों को टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं करार देते हुए आईसीसी से विश्व भर में लंबी अवधि के प्रारुप के लिये पिचों में एकरुपता लाने की अपील की. भारत ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीती। इस दौरान पिचों को लेकर भी चर्चा होती रही क्योंकि मैच तीन दिन के अंदर छूटे.
यूनिस ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल में समाप्त हुई श्रृंखला में जिस तरह से पहले दिन से गेंद टर्न ले रही थी वह टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छा है. इस तरह की पिचों में प्रतिस्पर्धा का तत्व गायब हो जाता है. ” उन्होंने कहा कि इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका की पिचों में अब पहले जैसी तेजी और उछाल नहीं मिलती है.
यूनिस ने कहा, ‘‘इन देशों की पिचें अब वैसी नहीं है जैसे वे एक या दो दशक पहले हुआ करती थी। आस्ट्रेलिया को ही देखो वहां अब पहले जैसी तेजी और उछाल नहीं दिखती है और इंग्लैंड की पिचों में बहुत अधिक सीम मूवमेंट नहीं मिलता है. ”