सौरव गांगुली ने की धौनी की तारीफ बताया बड़ा क्रिकेटर
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने धौनी, रांची के मौसम व स्टेडियम की तारीफ कीभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मंगलवार को रांची में थे़ वह एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने रांची आये थे. पर्पल स्वेटर के उपर गेरुआ रंग का ब्लेजर पहने सौरव ने कहा कि यहां ठंड काफी ज्यादा है. […]
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने धौनी, रांची के मौसम व स्टेडियम की तारीफ कीभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मंगलवार को रांची में थे़ वह एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने रांची आये थे. पर्पल स्वेटर के उपर गेरुआ रंग का ब्लेजर पहने सौरव ने कहा कि यहां ठंड काफी ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि समय के साथ रांची ने काफी तरक्की की है. अब यहां भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम है, मॉल हैं और सबसे अनमोल रांची में धौनी हैं. प्रभात खबर संवाददाता लता रानी से विशेष बातचीत में उन्होंने एमएस धौनी और क्रिकेट के बारे में काफी कुछ कहा.
– सवाल : भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होनी चाहिए या नहीं?
जवाब : भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का रोमांच ही अलग होता है़ लेकिन जहां तक दाेनों देशों के बीच रिश्ते की बात है, तो यह एक पॉलिटिकल इश्यू है़
– सवाल : हाल के दिनों में धौनी का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है. क्या कहेंगे?
जवाब : धौनी काफी बड़े खिलाड़ी हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप, एकदिवसीय वर्ल्ड कप जीता. साथ ही टेस्ट में भारत नंबर एक बना. लेकिन आगे उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी.
– सवाल : विराट कोहली की कप्तानी के बारे में क्या कहना चाहेंगे?
जवाब : विराट बहुत अच्छे खिलाड़ी है़ं हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपनी कप्तानी का भी शानदार प्रदर्शन किया. धीरे-धीरे वह परिपक्व हो रहे हैं. वह भविष्य के कप्तान हैं.
– सवाल : झारखंड के खिलाड़ियों के बारे में अापकी क्या राय है?
जवाब : झारखंड में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. धौनी झारखंड के हैं. इन दिनों राहुल शुक्ला और सौरभ तिवारी अच्छा खेल रहे है. एक और खिलाड़ी इशान किशन भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान बन गये हैं. यहां प्रतिभा की कमी नहीं है़
– सवाल : युवराज की टी-20 टीम में वापसी हुई है़ क्या लगता है 2007 टी-20 विश्व कप का प्रदर्शन वह दोहरा पायेंगे?
जवाब : युवराज बहुत ही स्ट्रांग खिलाड़ी है़ वो हमेशा अच्छा खेलते रहे हैं और मैं उम्मीद है कि जिस तरह 2007 टी-20 में उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया था, अगले वर्ष उसे जरूर दोहरायेंगे.
– सवाल : किस गेंदबाज को खेलते हुए आपने सबसे ज्यादा इंजॉय किया?
जवाब : वसीम अकरम और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को खेलना काफी चुनाैतीपूर्ण है, लेकिन इन्हीं के साथ मैंने क्रिकेट का सबसे ज्यादा लुत्फ उठाया है.
– सवाल : दादागीरी और क्रिकेट, फिर कमेंटेटर, इतने सारे रोल आप कैसे निभा लेते हैं?
जवाब : यही लाइफ है. लाइफ में बहुत रोल होते हैं और उसे निभाने चाहिए. मैं भी निभा रहा हू़