स्टार खिलाड़ियों के आस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलने से निराश सिमंस

मेलबर्न : वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने क्रिकेट प्रशासकों से गतिरोध दूर करने की अपील की है जिसकी वजह से स्टार खिलाड़ी आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला नहीं खेल रहे हैं. क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, डेरेन सैमी और आंद्रे रसेल आस्ट्रेलिया में बिग बैश टी20 लीग खेल रहे हैं जबकि राष्ट्रीय टीम पहले टेस्ट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 11:04 AM

मेलबर्न : वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने क्रिकेट प्रशासकों से गतिरोध दूर करने की अपील की है जिसकी वजह से स्टार खिलाड़ी आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला नहीं खेल रहे हैं. क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, डेरेन सैमी और आंद्रे रसेल आस्ट्रेलिया में बिग बैश टी20 लीग खेल रहे हैं जबकि राष्ट्रीय टीम पहले टेस्ट में एक पारी और 212 रन से हार गई.

सिमंस ने शनिवार को होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले कहा ,‘‘ मैं पूरी तरह से निराश हूं. बिग बैश में हमारे खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं लेकिन टेस्ट टीम में वे नहीं हैं.” उन्होंने कहा ,‘‘ प्रशासकों को कोई रास्ता निकालना होगा. न्यूजीलैंड में भी ऐसी समस्या थी और उसने सुलझाकर सभी खिलाडियों को खेलने के लिए राजी किया. हमें भी ऐसा ही करना होगा.”

Next Article

Exit mobile version