गावस्‍कर का रिकार्ड नहीं तोड़ पायेंगे ब्रैंडम मैकुलम

मुंबई : न्यूजीलैंड टीम के कप्तान और क्रिकेट जगत के बेमिसाल क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर फारमेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. मैकुलम ने घोषणा की कि वे फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाली घरेलू श्रृंखला के बाद वे क्रिकेट के हर फॉरमेट को अलविदा कह देंगे. मैकुलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 4:05 PM

मुंबई : न्यूजीलैंड टीम के कप्तान और क्रिकेट जगत के बेमिसाल क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर फारमेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. मैकुलम ने घोषणा की कि वे फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाली घरेलू श्रृंखला के बाद वे क्रिकेट के हर फॉरमेट को अलविदा कह देंगे.

मैकुलम ने क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा तो कर दी लेकिन इससे वो एक बड़े रिकार्ड को तोड़ने से वंचित रह जाएंगे. दरअसल मैकुलम लगातार टेस्‍ट मैच खेलने वाले खिलाडियों की सूची में शामिल हो गये हैं. उन्‍होंने अब तक कुल 99 मैच खेले हैं. अगर वो ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल होने वाली श्रृंखला में खेलते हैं तो 101 टेस्‍ट मैच खेलने का रिकार्ड बना लेंगे.

लेकिन मैकुलम पूर्व भारतीय कप्‍तान सुनील गावस्‍कर के लगातार 106 टेस्‍ट मैच खेलने के रिकार्ड से पीछे रह जाएंगे. करीब पहुंच कर भी मैकुलम रिकार्ड तोड़ने से वंचित रह जाएंगे. ज्ञात हो न्यूजीलैंड के कप्तान मैकुलम का 101वां और आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट होगा जो उनके शहर क्राइस्टचर्च में 20 फरवरी को खेला जायेगा.

लगातार टेस्‍ट मैच खेलने का रिकार्ड ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एलन बॉर्डर (153 टेस्‍ट मैच) के नाम है. दूसरे स्‍थान पर इंग्‍लैंड के एलिस्‍टेयर कुक (120 मैच) और तीसरे स्‍थान पर ऑस्‍ट्रेलिया के मार्क वॉ (107 टेस्‍ट मैच) मौजूद हैं. भारत के पूर्व कप्‍तान सु‍नील गावस्‍कर इस सूची में चौथे स्‍थान पर बरकरार रहेंगे.

मैकुलम की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 31 में से 11 टेस्ट जीते और 11 ड्रा रहे. वनडे कप्तान के रुप में उनकी कामयाबी का प्रतिशत 59 . 43 रहा. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण 2002 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था जिसके दो साल बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला. उन्होंने 99 टेस्ट में 11 शतक लगाये और न्यूजीलैंड के अकेले तथा दुनिया के 24वें खिलाडी हैं जिसने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जडा है. टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिये उन्होंने स्टीफन फ्लेमिंग के बाद सर्वाधिक 6172 रन बनाये हैं. टी20 क्रिकेट में भी उनके नाम संयुक्त रुप से सर्वाधिक छक्कों ( 91 ) का रिकार्ड है.

Next Article

Exit mobile version